कंचनपुर बेरियर के पास आरोपी को मोटर सायकल पर परिवहन करते पकड़े थाना प्रभारी सरिया…… *रायगढ़(वायरलेस न्यूज़) । पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन तथा अति. पुलिस अधीक्षक लखन पटेल व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सारंगढ़ प्रभात पटेल के मार्गदर्शन पर सारंगढ़, सरिया, बरमकेला, डोंगरीपाली पुलिस ओड़िशा से होने वाले मादक पदार्थों की तस्करी पर निगाह रखकर हर तस्करी को विफल किया जा रहा है । इसी क्रम में आज *दिनांक 01.03.2022 को* मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल द्वारा ओडिशा से सरिया में प्रवेश के प्रमुख मार्ग पर बने कंचनपुर बेरियर के पास सुबह करीब 11.00 बजे एक युवक को *मोटर सायकल हीरो स्पेलेंडर प्रो क्रमांक CG-13-UH-7375* में एक सफेद प्लास्टिक बोरी अंदर रखा एक सफेद पारदर्शी प्लास्टिक पन्नी में महुआ शराब लेकर आते हुये पकड़ा गया । आरोपी युवक अपना नाम *गिरी गोर्वधन रात्रे पिता गाडा रात्रे उम्र 21 वर्ष साकिन बम्हनीपाली थाना सरिया जिला रायगढ* बताया जिसके पास प्लास्टिक पन्नी में रखा 50 लीटर महुआ शराब कीमती 10,000 रूपये पाया गया । आरोपी से महुआ शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त हीरो स्पेलेंडर प्रो क्रमांक CG 13 UH 7375 किमती 20,000 रूपये का जप्त किया गया है । आरोपी पर थाना सरिया में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है । थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक के.के पटेल के साथ प्रधान आरक्षक रामकृष्ण साहू, अर्जुन पटेल, आरक्षक राजकुमार साव, टीकाराम पटेल, रामजी सारथी की सराहनीय भूमिका रही है ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief