पूर्वांचल भोजपुरी समाज ने नगर वासियों के लिए डीआरएम से ट्रेन की रखी मांग

रायगढ़(वायरलेस न्यूज़) पूर्वांचल भोजपुरी समाज ने अपने गठन के साथ रायगढ़ की जनता के हक़ में काम शुरू कर दिया था। समाज के कामों की तारीफ़ रायगढ़ की हर वर्ग की जनता मुक्त कंठ से करती रही है। इसी कड़ी में समाज ने रायगढ़ वासियों के लिए डीआरएम से नई ट्रेन की मांग रखी है।

गौरतलब है कि रायगढ़ में उत्तरप्रदेश और झारखण्ड बिहार के लोग काफी संख्या में रहते हैं जो अपने पारिवारिक आयोजनों में अपने गृहग्राम जाते हैं। इसके अलावा रायगढ़ और आस पास के क्षेत्रों से सनातनी अपने धार्मिक और संस्कार सम्वन्धी कार्यों के लिए प्रयागराज और वाराणसी लगातार आते जाते हैं। पर अभी सीधी रेल सेवा के अभाव में लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सड़क मार्ग से आवागमन आर्थिक दृष्टि से खर्चीला , समयसाध्य और श्रमसाध्य है। साथ ही पर्यावरण के हिसाब से भी नुकसानदेह है। इन सब तथ्यों के मद्देनजर पूर्वांचल भोजपुरी समाज के डेलिगेशन ने रायगढ़ जिले और आस पास के रहवासियों की सुविधा के लिए बिलासपुर में वरिष्ठ डी आर एम ,रेलवे से मुलाक़ात की और रायगढ़ से वाराणसी ,प्रयागराज , गोरखपुर तथा बलिया आवागमन के लिए एक नई ट्रेन की मांग रखी। इसके साथ समाज के डेलिगेशन ने बिलासपुर और सम्बलपुर से उत्तरप्रदेश जानेवाली ट्रेनों के लिंक कोच रायगढ़ से प्रारम्भ करने की मांग रखी। डी आर एम ,रेलवे ने पूर्वांचल भोजपुरी समाज के डेलिगेशन की मांगों को सक्षम ऑथरिटी के समक्ष अग्रेषित करने की बात कही।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief