रायगढ़. (वायरलेस न्यूज़) छत्तीसगढ़ संयुक्त नियमित कर्मचारी महासंघ अपने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत है इसी तारतम्य में महासंघ द्वारा मंगलवार 8 मार्च को विधानसभा का घेराव करने का निर्णय लिया गया है महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष रवि गढ़पाले ने विज्ञप्ति में बताया कि हमारे संघर्ष के दिनों में मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा अन्य कांग्रेसी वरिष्ठ जन प्रतिनिधि हमारे मंच पर आए थे और मंच से सभी सभी जनों ने राज्य में कांग्रेस की सरकार सत्तारूढ़ होने के बाद 10 दिन के भीतर नियमित करने का वादा किया था
वादे के अनुरूप हमारी मांगों को कांग्रेस के जन घोषणा (वचन ) पत्र “दूर दृष्टि पक्का इरादा कांग्रेस करेगी पूरा वादा ” के बिंदु क्रमांक 11 एवं 30 में अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण करने छटनी ना करने तथा आउटसोर्सिंग बंद करने को स्थान दिया चुनाव के दौरान अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण को भी कांग्रेस ने प्रमुखता से उठाया था माननीय मुख्यमंत्री ने 11 फरवरी 2019 को अनियमित कर्मचारियों के मंच से पुनः इस वर्ष किसानों के लिए आगामी वर्ष कर्मचारियों के लिए बात कही|
श्री सूरज सिंह ठाकुर, श्री अजीत नाविक ,श्रीमती भगवती शर्मा, सुश्री गेम लता कोसरे, आदि पदाधिकारियों ने बताया कि नियमितीकरण की कार्यवाही लंबित एवं अनियमित कर्मचारियों के संबंध में किसी प्रकार का नीति निर्देश जारी नहीं होना एवं कर्मचारियों का विगत तीन-चार माह से वेतन भी प्राप्त नहीं हुआ है तथा विगत 3 वर्षों से अनियमित (संविदा) कर्मचारियों को किसी भी प्रकार से वेतन वृद्धि नहीं दी गई है |
उपरोक्त कार्यक्रम के तारतम्य में रायगढ़ के जिला अध्यक्ष श्री इमरान आलम खान ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ ने मंगलवार 8 मार्च को विधानसभा का घेराव करने का निर्णय राज्य स्तरीय पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक में लिया है इस कार्यक्रम में प्रदेश के हजारों अनियमित कर्मचारी हिस्सा लेने वाले हैं जो कि घुटनों के बल चलते हुए विधानसभा का घेराव करेंगे रायगढ़ इकाई से हजारों की संख्या में अनियमित कर्मचारियों की विधानसभा घेराव में जाने की तैयारी है | विधानसभा घेराव को लेकर अनियमित कर्मचारियों में उत्साह की लहर है और सरकार की वादाखिलाफी और व्यवहार के कारण प्रदेश के लाखों अनियमित कर्मचारी/ अधिकारी ठगा सा महसूस कर रहे हैं| जिस कारण वे अत्यधिक आक्रोशित है |हमारी मांगों पर सरकार का ध्यान मजबूती से आकृष्ट करने 8 मार्च को विधानसभा घेराव करने का निर्णय महासंघ ने लिया है |
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप