खरसिया धरमजयगढ़ विधान सभा मे मंडलों की बैठक सम्पन्न

रायगढ (वायरलेस न्यूज़) :-कामकाज की समीक्षा बैठक लेने जिलाभाजपा का धुआंधार दौरा शुरू हो गया l इसकी शुरुआत खरसिया विधानसभा के तीन मण्डल व धरमजयगढ़ विधान सभा के मडंल से शुरू हुई l दोनो विधानसभा के मंडलों में कार्यकर्ताओं की बैठकों के दौरान पभाजपा के ऊर्जावान नेता प्रदेश मंत्री ओपी चौधरी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल जिला महामंत्री अरुण धर दीवान , सतीश बेहरा , जिला मंत्री महेश साहू , युवा मोर्चा जिला प्रचार प्रसार प्रमुख ओमकार तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे l खरसिया विधान में कमल खिलाने कार्यकर्ताओ को रिचार्ज करते हुए ओपी चौधरी ने कहा कि भाजपा ने दो सीटों से यात्रा शुरू की औऱ आज केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार है l भाजपा के लिए चुनाव की हार जीत मायने नही रखती है भाजपा या तो जीतती है या फिर सीखती है l भुपेश बघेल सरकार की नाकामी को जन जन तक पहुंचाने कार्यकर्ताओ को कमर कस कर तैयार रहना है l पिछली बार खरसिया चुनाव प्रदेश के दिलचस्प चुनावो में एक रहा l भुपेश सरकार को हर मोर्चे में असफल बताते हुए ओपी चौधरी ने कहा कि प्रदेश की जनता भुपेश सरकार की तानाशाही से तंग आ चुकी है और जनता ने सरकार बदलने का मन बना लिया है l जिलाभाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा कि खरसिया का विधानसभा चुनाव जितना इस बार कठिन नही है क्योकि पिछले बार हमने कांग्रेस के चक्रव्यूह को भेदने में सफलता पाई थी जो कसर बाकी रह गई उसे मिलजुकर इस बार पूरा करेंगे l प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की शुरुवात खरसिया से होगी l भाजपा नेता ने कहा कि भाजपा का एक एक कार्यकर्ता ऊर्जा से भरपूर है और वह प्रदेश को कांग्रेस के आतंक से मुक्त कराने के लिए संकल्पित है l महामंत्री अरुण धर दीवान ने कहा कि चुनाव के लिए अधिक समय नही है l शेष बचे 530 दिनो में एक एक मतदान केंद्रों में भाजपा को मजबूत करना है इसके लिए हर कार्यकर्ता तन मन से भाजपा के लिए काम करे तो जीत सुनिश्चित होगी l भाजपा को मिले सम्मान हेतु खरसिया की माटी के प्रति आभार भी जताया l
महामंत्री सतीश बेहरा ने आजीवन सहयोग निधि हेतु सक्रियता दिखाने का अनुरोध किया l जिससे पार्टी की गतिविधियाँ मजबूती से संचालित हो सके l भाजपा मंडल की बैठकों का दौर शुरू हो गया इस क्रम में खरसिया विधानसभा के रायगढ पश्चिम की बैठक किरोड़ीमल नगर में गोपाल ठाकुर के निवास में हुई इस दौरान मण्डल अध्यक्ष लोचन पटेल,जय पटेल चपले मंडल की बैठक समुदायिक भवन चपले में प्रभारी सुनील ठाकुर,मंडल अध्यक्ष पुरषोत्तम पटेल,जोबी की बैठक प्रभारी तारासिंह राठिया,मंडल अध्यक्ष कन्हैयालाल राठिया, योगेंद्र राजपूत मौजूद रहे l धरमजयगढ़ विधानसभा अंतर्गत छाल मंडल की बैठक सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय परिसर में सम्प्पन हुई जिसमें मंडल प्रभारी रमेश बेहरा , मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता ,और भाजपा जिला मंत्री रजनी राठिया सहित सभी मंडलो मे मंडल महामंत्री ,पदाधिकारी, मोर्चा जिला पदाधिकारी ,मंडल अध्यक्ष ,शक्ति केन्द्र प्रभारी संयोजक सह संयोजक व प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे l चारो मंडलों की बैठक में पधाधिकारीयो ने इस बात के लिए आश्वस्त किया कि जनता की समस्याओ को हल करने सोई भुपेश सरकार को जगाया जाएगा और जय भाजपा तय भाजपा के एजेंडे को एकजुट होकर पूरा करेंगे l

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief