रायपुर (वायरलेस न्यूज़ ) बिलासपुर के विधायक शैलेष पांडेय द्वारा विधानसभा में खनिज विभाग द्वारा अवैध उत्खनन और कार्रवाई को लेकर किए गए प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि जिला बिलासपुर में 1अप्रैल 21से 31 जनवरी 22 तक खनिजों के

अवैध उत्खनन के 60 प्रकरण दर्ज किए गए जिसमे 44 प्रकरणों को खान एवम खनिज (विकास और विनियम)अधिनियम 1957 के प्रावधानों के तहत निराकृत किया जाकर समझौता राशि 30 लाख 08 हजार 111रुपए वसूल किया गया है ।शेष प्रकरणों में कार्रवाई प्रचलन में है ।

विधायक शैलेष पांडेय ने बिलासपुर में राशन कार्ड बनाने में किए जा रहे विलंब को लेकर भी ध्यानाकर्षण प्रश्न पूछा है और बताया है कि बिलासपुर जिले के अंतर्गत खाद्य विभाग द्वारा विभिन्न हितग्राहियों का बड़ी संख्या में राशन कार्ड बनाया गया है परंतु वर्तमान में लोगों के द्वारा आवेदन पत्र जमा करने के बाद भी संबंधित अधिकारियों के द्वारा अनावश्यक रूप से राशन कार्ड बनाने एवं नाम जोड़ने व काटने की प्रक्रिया लंबित रखी जा रही है शासन की महत्वपूर्ण योजना खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना एवं मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना अंतर्गत निशुल्क इलाज में राशन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है ।विभाग एवं जिला अधिकारियों का रवैया एवं आवेदन लंबित रखने के कारण लोगों को अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ता है जिससे जनता में अत्याधिक रोष व्याप्त है। विधायक शैलेश पांडेय द्वारा राशन कार्ड बनाने के संबंध में पूछे गए प्रश्न का खाद्य मंत्री आज 8 जुलाई को सदन में जवाब देंगे।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप