रायगढ़।(वायरलेस न्यूज़) शहर की सड़कों को बनाने के लिए 32 करोड़ की मांग शहर सरकार द्वारा शासन से की जाएगी। इसके लिए शासन को पत्र लिखने का निर्णय एमआईसी बैठक में लिया गया।
सोमवार की दोपहर 3:00 बजे से बैठक मेयर श्रीमती जानकी काटजू की अध्यक्षता में एमाइसी की बैठक शुरू हुई। बैठक में शहर भर की विभिन्न सड़कों को बनाने के लिए विभिन्न एजेंडा में करीब 32 करोड़ रुपए का एस्टीमेट स्वीकृति के लिए रखा गया, जिसे शासन को पत्र भेजने की स्वीकृति दी गई। इसी तरह राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना अंतर्गत पात्र 21 हितग्राही, मुख्यमंत्री विधवा पेंशन के चार, इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन के 33, इंदिरा गांधी विधवा पेंशन के 28, सुखद सहारा पेंशन के 16, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 03 आवेदनों को स्वीकृति दी गई। नगर निगम के अंतर्गत विभिन्न जोन में प्लेसमेंट सफाई कार्य, लोककर्म विभाग एवं कार्यालय, जल विभाग, जल एवं उद्यान विभाग, वाहन विभाग, वाहन एवं विद्युत विभाग में प्लेसमेंट कर्मचारियों की सप्लाई निविदा करने की स्वीकृति दी गई। इसी तरह बैठक में विभिन्न वार्डों के विकास कार्यों को स्वीकृति दी गयी। बैठक में एमआईसी सदस्यों द्वारा एजेंडा से संबंधित किए गए प्रश्नों के उत्तर उपायुक्त श्री सुतीक्षण यादव ने दिए। बैठक में एमआरसी सदस्य श्री रात्थू जायसवाल, श्री रमेश भगत, श्री प्रभात साहू, श्री शेख सलीम नियारिया, श्री संजय चौहान, श्री संजय देवांगन, श्री राकेश तालुकदार, श्री विकास ठेठवार श्रीमती लक्ष्मीन मिरी उपस्थित थे।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief