किशोर कर ब्यूरोचीफ महासमुंद

एसडीएम डॉ स्निग्धा तिवारी ने साझा की महिला अधिकारों की जानकारी

महासमुंद – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को महासमुंद जिले के बागबाहरा अनुविभाग में कई जगह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बागबाहरा के एसडीएम डॉ स्निग्धा तिवारी की उपस्थिति में टेमरी में कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विविध कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम में बागबाहरा जनपद सीईओ पूजा बंसल भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम को लेकर मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया तथा उनमें एनीमिया की जांच की गई इसके साथ साथ महिला दिवस पर आधारित रंगोली चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा महिलाओं और बालिकाओं के हाथों वृक्षारोपण भी किया गया, इस अवसर पर सेनेटरी पैड का वितरण किया गया तथा पोषण और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान 1 हजार 7 हिमोग्लोबिन जांच, एनीमिया के 63, ब्लडप्रेशर के 89, सुगर के 82 परीक्षण सहित 65 व्यक्तियों के सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण भी किए गए । हम आपको बता दें कि 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया जाता है इसी तारतम्य में बागबाहरा के टेमरी हायर सेकेंडरी स्कूल में भी महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बागबाहरा की एसडीएम डॉ तिवारी और सीईओ पूजा बंसल के साथ बिहान की महिलाओं ने भी उपस्थित होकर महिला दिवस कार्यक्रम में सहभागिता की और अपने हाथों से ही वृक्षारोपण कर महिला दिवस को यादगार बनाया। कार्यक्रम के दौरान डॉ गरिमा ने कुपोषण और एनीमिया के बारे में महिलाओं को जागरूक करते हुए शिक्षित किया। एसडीएम ने स्कूली बच्चों और उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए महिला दिवस की महत्ता, महिला जागरूकता, महिला उत्थान और महिलाओं के अधिकारों की जानकारी भी साझा की।