सेवा दिवस के रूप में मनाया गया श्रीमती शालू जिंदल का जन्मदिन

रायगढ़. ( वायरलेस न्यूज) जिंदल फाउंडेशन की चेयरपर्सन एवं ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी की चांसलर श्रीमती शालू जिंदल का जन्मदिन सोमवार को सेवा दिवस के रूप में मनाया गया| इस बार संयोग से दीपावली का त्यौहार भी इस दिन ही रहा, जिससे जन्मदिन की खुशी दोगुनी हो गयी। जिंदल फाउंडेशन की टीम ने इस दौरान शहर और गांवों में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन कर हर्षोल्लास के साथ जन्मदिन मनाया और जरूरतमंद लोगों के जीवन में अपनी मदद से रोशनी लाने का प्रयास किया।
जिंदल फाउंडेशन समाज के सभी वर्गों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने और अंचल के सर्वांगीण विकास के लिए सतत जुटा हुआ है। इस प्रयास में जिंदल फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती शालू जिंदल की अहम भूमिका है। 20 अक्टूबर को श्रीमती जिंदल का जन्मदिन सेवा दिवस—2025 के रूप में मनाया गया। जिंदल फाउंडेशन द्वारा इस अवसर पर अनेक सेवामूलक कार्यों का आयोजन रायगढ़ शहर के साथ ही विभिन्न गांवों में किया गया। ग्राम डोंगाढकेल स्थित संचार क्रांति वृद्धाश्रम में रहने वाले सभी बुजुर्गों और ग्राम कोसमनारा में बूढ़ी माई सेवा समिति के केंद्र में रह रहे दिव्यांग बच्चों ने केक काटकर जन्मदिन की खुशियां मनायीं। सभी के लिए भोजन की व्यवस्था के साथ ही आवश्यकतानुसार सामग्री भी उपलब्ध कराई गई। सांगीतराई स्थित सामाजिक सेवा संस्थान सद्गुरू कृपा अपना घर में रह रहे जरूरतमंदों के साथ भी जिंदल फाउंडेशन की टीम ने जन्मदिन मनाया। समिति के प्रतिनिधि ने अपना आभार जताते हुए कहा की जिंदल फाउंडेशन हमेशा संस्था का सहयोग कर रही है, जिसमें संस्था के जरूरतमंदों को राशन, निशुल्क चिकित्सा शिविर, दवा वितरण तथा अन्य सहयोग शामिल हैं। चक्रधर बालिका सदन में रह रही बालिकाओं के साथ भी जन्मदिन मनाया गया। ग्राम परसदा में ग्रामीणों के लिए स्वच्छ पेयजल को सुलभ बनाने के उद्देश्य से समर्सिबल पंप, स्टार्टर तथा केबल प्रदान किया गया। सीएसआर विभाग के महाप्रबंधक अपूर्व चौधरी ने इस अवसर पर जिंदल फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे विभिन्न प्रयासों की जानकारी सभी को देते हुए भविष्य में भी जनहित के कार्यों में बढ़—चढ़कर हिस्सा लेने की प्रतिबद्धता दोहराई। इस दौरान सभी ने उत्साहपूर्वक श्रीमती जिंदल के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घ जीवन की कामना की।