ब्रेकिंग न्यूज़ रायगढ (वायरलेस न्यूज़ ) शहर के रिहायशी क्षेत्र गुरुद्वारा रोड स्थित एक दुकान में भीषण आग लग गई।

यह आग शहर के मध्य स्थल बूजी भवन चौक स्थित महोदय इंटरप्राइजेज में अचानक करीबन रात 9:45 बजे लगी है। यह दुकान संजय हार्डवेयर एंड मिल्स स्टोर के बगल में स्थित है। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। जानकारी के अनुसार आग किन कारणों से लगी है अभी यह पुलिस की जांच से पता चलेगा लेकिन इस आग की लपटों कितने का नुकसान हुआ है यह बाद में मालूम होगा लेकिन आग को काबू करने कोतवाली थाने के टीआई मनीष नागर अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर मौजूद है वही रायगढ की जनता और आसपास के रहवासियों ने आग बुझाने नगर निगम की टीम और पुलिस का भरपुर सहयोग दिया है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief