बरौद के कोयला कामगारों का माइंस पिट हेड स्वास्थ्य परीक्षण

रायगढ़ घरघोड़ा *बरौद कॉलरी।(वायरलेस न्यूज़) एसईसीएल बरौद कॉलरी के विभागीय चिकित्सक डॉ. एस. के. रजक के नेतृत्व में आज बरौद कॉलरी खान अधीक्षक कार्यालय परिसर में कोयला कर्मचारियों का माइंस पिट हेड स्वास्थ्य परीक्षण किया गया वी.पी., शुगर, ऑक्सीमीटर (ऑक्सीजन पल्स) के साथ कुल 56 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया उक्त अवसर पर बरौद स्वास्थ्य एवं सेवाएं विभाग से शिव पटेल, रीतु सोधिया, रवीना, प्रीति सिंह एवं श्रम संगठन इंटक के बरौद शाखा अध्यक्ष सुरेश कुमार गुप्ता उपस्थित थे।