आरपीएफ भाटापारा ने च्वाइस सेंटर में मारी रेड अवैध ई टिकट बनाते एक पकड़ाया एक फरार भाटापारा आरपीएफ को मिली अहम कामयाबी
भाटापारा ,(वायरलेस न्यूज़) । रेल सुरक्षा बल भाटापारा ने शनिवार को मुखबिर की पुख्ता सूचना पर एक च्वाइस सेंटर में दबिश देकर अवैध ई टिकट बनाते हुए एक युवक को पकड़ने में अहम कामयाबी हासिल की है । आरपीएफ पोस्ट भाटापारा प्रभारी निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर ने बताया कि दिनांक 12.03.2022 को ए.एन सिन्हा, महानिरीक्षक, सह प्रधान, मुख्य सुरक्षा आयुक्त महोदय बिलासपुर एवं संजय कुमार गुप्ता, मंडल सुरक्षा आयुक्त, महोदय, रायपुर के दिशा निर्देशन में रायपुर -मंडल के भाटापारा क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से रेलवे आरक्षित टिकट एवं ई -टिकट दलालो के विरुद्ध चेकिंग, कार्यवाही के दौरान रेसुब पोस्ट भाटापारा के प्रभारी निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर उप निरीक्षक बीड़ी गोस्वामी ,उनि ए जेड चौधरी, प्रआ जीएम श्रीनिवास, बीएस श्याम के साथ ” Pan India intensive drive against tout” के तहत चलाये जा रहे अभियान के तहत समय 12:45 बजे रेलवे आरक्षित ई- टिकट बनाने वाले दुकान ” राकेश चॉइस सेंटर ,मऊ ” के संचालक व्यक्ति नाम (1) राकेश कुमार वल्द कुंजराम उम्र 28 वर्ष, साकिन- ग्राम मऊ थाना नांदघाट जिला – बेमेतरा (छग) ) को रेलवे आरक्षित ई-टिकटो के अवैध व्यापार करने के अपराध धारा 143/179 रेलवे अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कमशः कुल नग 13 रेलवे आरक्षित -ई -तत्काल एवं सामान्य टिकट मूल्य,कुल कीमत 11953 रुपये [ जिसमे 02 नग भविष्य यात्रा टिकट कीमत मूल्य 2322 टिकट है] दो नग मोबाइल , एक नग लैपटॉप सेट ,प्रिंटर , 02 नग पर्सनल आईडी toran14323 , toran14322 , एक नग CSC -ID -एवं दुकान के कागज को मौके पर जप्त किया गया ! आरोपी व्यक्तियो के विरुद्ध रेसुब पोस्ट भाटापारा में अपराध क्रमांक 790 /2021 धारा 143 रेलवे अधिनियम दिनांक 12.03.2022 दर्ज कर विवेचना में लिया गया !
उक्त मामले में आरोपी राकेश साहू के दिये गए बयान कि वह अपने दोस्त तोरण निषाद के साथ रेलवे टिकटो का व्यापार करता है, जो अभी पुणे में है! साक्ष्यों के आधार पर तोरण निषाद को भी आरोपी बनाया गया है! जिसकी अभी गिरफ्तारी नही हुई है! उक्त मामले में आरोपी तोरण निषाद फरार है, पतासाजी जारी है, जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। भाटापारा आरपीएफ की इस कार्यवाही से अवैध ई टिकट वनाने वालो में हड़कंप मच गया गया है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief