बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़ ) अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण हेतु बिलासपुर के कुदुदंड स्थित मताचौरा मंदिर में ध्वज लगाकर रामजन्मभूमि मन्दिर निर्माण

उत्सव तथा 31 जनवरी को श्री रामजन्मभूमि मन्दिर निर्माण तीर्थ क्षेत्र समर्पण निधि महाअभियान का आगाज किया गया उसके बाद कुदुदंड के सभी मंदिरों के बैंड बाजा एवं घंटा घड़ियाल सहित सभी रामभक्तो के द्वारा भजन गाते हुए घर घर जाकर जन जागरण अभियान चलाया गया
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल जी भाजपा नेता रोहित मिश्रा पूर्व एल्डरमैन मनीष अग्रवाल पार्षद निधी कमल जैन सीमा पाण्डेय जी संदीप भोसले सरिता ठाकुर मीनाक्षी यादव गजानन श्रीवास्तव प्रमोद शर्मा बजरंग यादव सहित सैकड़ों रामभक्त सम्मलित हुए।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries