रायगढ।10 जनवरी। एन एस यू आई कार्यकर्ताओं ने आज बाइक रैली निकालकर आभार प्रदर्शन किया।आरिफ़ हुसैन के नव नियुक्त कार्यकारी जिला अध्यक्ष बनने पर रविवार को पूरे शहर में विशाल आभार बाइक रैली निकाली गई जिसमें सैकड़ों की तादाद में बाइक सवार एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित थे एनएसयूआई के आभार बाइक रैली शहर के जिस रोड से से भी गुजरी देखने वालो का तांता सा लग गया व एनएसयूआई के विशाल आभार रैली को देखकर लोगो की आंखे चकाचौंध हो गई आरीफ हुसैन के कार्यकारी जिला अध्यक्ष बनते ही आरीफ ने पूरे शहर में सैकड़ों की संख्या में बाइक रैली निकाल कर अपनी ताकत को दिखा दिया जिसकी राजनीतिक गलियारों में जोर शोर से चर्चा हो रही हैं I