रायगढ़- चक्रधर नगर रेलवे क्रासिंग के पास सुबह 2 घटना घटित हुई एक ब्यक्ति मृत दूसरा का इलाज चल रहा

रायगढ़ (वायरलेस न्यूज़) चक्रधर नगर रेलवे क्रासिंग मुंबई-हावड़ा लाइन के पास घटी घटना में एक युवक चलती ट्रेन से गिरा, जबकी दूसरा पटरी पार करने के दौरान ट्रेन से टकरा कर मौत हो गई है। घटना सुबह 7 बजे की बताई जा रही है।
प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि मुंबई हावड़ा मेल में सफर कर रहा था और दरवाजे के पास खड़ा था हाथ छूटने के कारण नीचे जा गिरा स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा। झा उसकी इलाज की जा रही है।
वहीं दूसरा ब्यक्ति ट्रेन आने के समय रेलव लाइन क्रॉस करने के दौरान टकराया ओर मोके पर ही मौत हो गई। मृतक कोहाकुंडा वार्ड का रहने वाला था जो राजमिस्त्री का काम करता था काम पर जाने निकला बाबूलाल देवांगन पटरी पार करते समय झारसुगुड़ा तरफ से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत तत्काल हो गई।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief