मयाली नेचर कैम्प में पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के कर कमलों से प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

विगत दिनों कुनकुरी में हुए भीषण आगजनी की घटना में स्थानीय व्यवसायी शिवकुमार बंग के छोटे भाई श्यामसुंदर बंग की पत्नी रचना बंग की दम घूँटने तथा जलने से मृत्यु हो गयी थी वहीं दुकान मकान में रखे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.

इस भीषण आग पर काबू पाने साहसी युवकों को माध्यम एम्पावरमेंट ऑफ ट्राइबल & रूलर ऑर्गेनाइजेशन ने उन्हें सम्मानित किया. मयाली नेचर कैम्प में पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के द्वारा दुलदुला थाना प्रभारी संतलाल आयाम, कुनकुरी नगर ट्रैफिक से जितेंद्र गुप्ता, नगर सैनिक जीवन कुमार (आपदा प्रबंधन), नगर पंचायत सीएमओ श्रीमती पुष्पा खलखो, थाना प्रभारी कुनकुरी भास्कर शर्मा, पवन हेड़ा, अमन शर्मा, प्रिंस अग्रवाल, विवेक खत्री, सूरज कंसारी को सम्मानित कर उनके द्वारा किये गए साहसिक कार्य के लिए भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.