एम एल यादव रेल अपराधियों में ख़ौफ़ पैदा करता है……… आरपीएफ के लिए करते है अथक परिश्रम

(अमित मिश्रा /अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़ )

बिलासपुर ।अनूपपुर आरपीएफ पोस्ट में निरीक्षक के पद पर पदस्थ एम एल यादव 25/02/2017से 22/03/2001 तक रायगढ़ में पदस्थ रहे। जिसमे दो साल कोरोना के समय रायगढ में रेल सुरक्षा बल पोस्ट में पदस्थ रहे । उस समय उन्होंने गरीब गुरबों को पोस्ट के सामने लगातार चार महीने तक भोजन करवाया जिसे संज्ञान में लेकर वरिष्ठ अधिकारियों ने किए गए कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई साथ ही उच्च अधिकारियों ने इसे पूरे जोनल मुख्यालय के पोस्ट में गरीबो को भोजन करवाने का कार्य प्रारंभ किया था जिससे इस कार्य की देशभर में रेल सुरक्षा बल की सर्वत्र सराहना की गई थी.विदित हो कि एम एल यादव निरीक्षक की गिनती रेल सुरक्षा बल में एक तेज तर्रार ,सवेदनशील, निरीक्षक के रूप में जाने जाते है, श्री यादव अपना आदर्श जोन के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल ए. एन. सिन्हा एव वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल ऋषी कुमार शुक्ला को मानते है।
श्री यादव वर्तमान में अनूपपुर पोस्ट में पदस्थ है वहां पर भी इनके द्वारा किए गए कार्यों को लेकर भी प्रशंसा की जाती है। श्री यादव जब रायगढ में पदस्थ थे तब अंतरराज्जीय चोरों के सरगना विनोद मराठा और गैंग जो रेल पटरी को चोरी करने में महारत हासिल है ऐसे शातिर अपराधी को रायगढ में हुई रेल पटरी चोरी में अपने अभिन्न उपनिरीक्षक देवेंद्र शास्त्री और बल की टीम के साथ गिरफ्तार कर जेल की सीखचों में डालने में अहम कामयाबी हासिल की थी। वही नैनपुर रेल्वे से करोड़ो की रेल पांत चोरी में भी अंतरराज्जीय चोरों के सरगना विनोद मराठा और गैंग जो रेल पटरी को चोरी कर ले गए थे तब जोनल मुख्यालय से प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने इस गैंग का पर्दाफाश करने जोनल टीम बनाकर एम एल यादव जैसे निरीक्षक और देवेंद्र शास्त्री जैसे उपनिरीक्षक को रायगढ से बुलाकर टीम में शामिल किया और टीम की अहम जिम्मेदारी एम एल यादव को सौपी गई। और टीम ने महादेव लाल यादव जैसे निरीक्षक की अगुवाई में 5 करोड़ से ज्यादा के रेल पटरी बरामद कर विनोद मराठा और गैंग को गिरफ्तार कर रेल सुरक्षा बल बिलासपुर जोन का नाम रोशन किया था।
रायगढ से खरसिया रेल्वे मार्ग में खरसिया के बाद झाराडीह स्टेशन में खड़ी मालगाड़ी से चावल चोरी करने वाले चोरों को भी उपनिरीक्षक देवेंद्र शास्त्री के साथ अपने बल सदस्यों और बिलासपुर से आई क्राइम ब्रान्च की टीम के साथ तालमेल कर कड़ी मेहनत कर चावल चोरों को चावल की बोरियों सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। इस तरह बिलासपुर जोनल मुख्यालय,बिलासपुर पोस्ट, डब्ल्यूआरएस रायपुर, दुर्ग, विशेष खुफिया शाखा रायपुर, रायगढ पोस्ट और फिर अनूपपुर पोस्ट में पदस्थापना के दौरान कई रेल संपति चोरी करने वाले चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजने वाले एम एल यादव का नाम सुनते ही अपराधियों में ख़ौफ़ का माहौल बना हुआ है।
डब्ल्यू आरएस में पदस्थ रहते स्क्रैप डिलवरी में रेल्वे विभाग को रेवेन्यू दिलवाने में कीर्तिमान स्थापित किया है। विशेष शाखा रायपुर में रहते रावघाट परियोजना में नक्सल प्रभावित एरिये में रेल लाइन निर्माण के पूर्व राज्य एवं केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से सामंजस्य स्थापित कर परियोजना को समय मे पूर्ण होने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है । एक साल पहले रायगढ से अनूपपुर पोस्ट ट्रांसफर होने के बाद छत्तीसगढ़ से लगे मध्यप्रदेश के इस महत्त्वपूर्ण रेल्वे स्टेशन की कमान संभालते ही अनुपपुर रेल्वे स्टेशन के अधिन आने वाले क्षेत्र में रेल संपति चोरी करने वाले कई चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुके है। अभी हाल में रेल्वे सिग्नल की केबल चोरी की घटना में अपने मजबूत सूचना तंत्र से एक कबाड़ी सहित 6 चोरों को केबल वायर के साथ गिरफ्तार किया है। रेल सुरक्षा बल में एम एल यादव जैसे निरीक्षक ने ही रेल सुरक्षा बल का नाम रोशन किया है तभी तो उन्हें और अन्य निरीक्षक और अधिकारियों कर्मचारियों उनके द्वारा रेल विभाग के लिए की गई मेहनत और अपराधियों में किये गए अपराध में गिरफ्तार कर जेल भेजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस वजह से रेल्वे बोर्ड और गृह विभाग से अति विशिष्ट और उत्कृष्ठ पदक केलिए ऐसे तेज तर्रार अधिकारी कर्मचारी चयनित किए गए है। “वायरलेस न्यूज़” टीम सलाम करता है …

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries