भविष्य में साहसिक कार्यों, आपदा प्रबंधन के समय लोगों की मदद करने में एडवेंचर की यह बेसिक ट्रेनिंग मददगार साबित होगी :-पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल

हिमालयन रेंज में होने वाले बेसिक ट्रेनिंग जशपुर में हो रही है यह जशपुर का सौभाग्य है:पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल
विपरीत परिस्थितियों में एडवेंचर की बेसिक ट्रेनिंग ही काम आएगी :एस.पी. विजय अग्रवाल
जशपुर :-
मयाली नेचर पार्क के सती घाट में आयोजित एडवेंचर स्पोर्ट्स की बेसिक ट्रेनिंग कैम्प के समापन समारोह पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के मुख्य अतिथ्य में सम्पन्न हुआ.कार्यक्रम का मंच संचालन वरिष्ठ समाज सेवी ओमप्रकाश शर्मा ने किया.
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने कहा एक सप्ताह पूर्व एडवेंचर स्पोर्ट्स की बेसिक ट्रेनिंग की शुरुआत मायाली नेचर कैम्प में किया गया है अधिकांशतः इस तरह के आयोजन उत्तराखंड, कुल्लू मनाली, गढ़वाल जैसे हिमालयन रेंज में किया जा जाता है .यह जशपुर का सौभाग्य है कि इस तरह का आयोजन यहाँ किया जा रहा है. इसके लिए विधायक यू.डी.मिंज और कोलकाता के मुख्य प्रशिक्षक पार्थो सारथी दत्ता जी बधाई के पात्र है.उन्होंने कहा कि आप जो यहाँ आसानी से सीख रहें है उसे सीखने में हजारों लाखों खर्च करना पड़ता है तब जाकर पहाड़ों पर चढने की कला सीखी जाती है.एडवेंचर स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग आपमें टीम भावना विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित की गईं है, इस क्षेत्र आप कैरियर भी बना सकते है. आपदा प्रबंधन में भी आपको इसका लाभ मिलेगा. विपरीत परिस्थिति में भी आप साथ रहकर काम करते है तो एक दूसरे का ख्याल रखकर आगे बढ़ते है एक दूसरे की मदद करते है. आपस में एक दूसरे को जानने का बड़ा अवसर मिलता हैयह बेसिक कैम्प क्षमता विकास के लिए आयोजित किया गया है निश्चित ही इसका बड़ा लाभ आपको हुआ होगा यही भविष्य में आपको साहसिक कार्यों, आपदा प्रबंधन के समय लोगों की मदद करने में कामआएगा.मेरी शुभकामनायें आप सभी के साथ है. इस अवसर पर उन्होंने सभी से उनके अनुभव साझा किया.एडवेंचर स्पोर्ट्स की बेसिक ट्रेनिंग में डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय, एसडीआरएफ कमिश्नर राजेश पांडेय, जिला कमांडेंट अम्बिकापुर एस.के. प्रसाद,जशपुर एसडीआरएफ जिला कमांडेंट योग्यता साहू , नगर पंचायत सीएमओ श्रीमती पुष्पा खलखो, एसडीओ फारेस्ट कुनकुरी नवीन निराला, थाना प्रभारी कुनकुरी भास्कर शर्मा, सहित जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज सागर यादव, जनपद अध्यक्ष अंजना मिंज, कुनकुरी ब्लॉक अध्यक्ष एस इलियास उपस्थित रहें.
एडवेंचर स्पोर्ट्स की बेसिक ट्रेनिंग के समापन के अवसर पर सभी को माध्यम एम्प्वारमेंट ऑफ ट्राइबल & रूलर ऑर्गेनाइजेशन द्वारा शाल श्रीफल, मोमेंटों भेंट कर सम्मानित किया गया!!
स्व रचना बंग को दी गईं श्रद्धांजलि
कुनकुरी स्थानीय व्यवसायी शिवकुमार बंग के यहाँ हुई में हुए भीषण आगजनी की घटना में उनके छोटे भाई श्यामसुंदर बंग की पत्नी रचना बंग की दम घूँटने तथा जलने से मृत्यु हो गयी. इस आगजनी की घटना उनके आकस्मिक मृत्यु पर मायाली नेचर कैम्प में एडवेंचर स्पोर्ट्स की बेसिक ट्रेनिंग कैम्प के समापन में सभी उपस्थित लोगों ने दो मिनट मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गईं.
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप