महावीरी झंडे का वितरण कराना विधायक यू.डी. मिंज की सराहनीय पहल,क्षेत्र के लोग प्रसन्न,कर रहें सराहना :-ओम प्रकाश शर्मा
जशपुर :-
रामनवमी खास तरीके से और यादगार रूप में मनाने के लिए क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव यू.डी. मिंज ने ब्लॉक मुख्यालय समेत गाँव गाँव में महावीरी झंडा बाँटवाया है मान्यता है कि
महावीरी झंडा घर पर लगाने से सुख, समृद्धि के साथ-साथ रामभक्त हनुमान सारे कष्टों को दूर करते हैं.
वरिष्ठ समाज सेवी एवं कांग्रेस नेता ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि भगवान श्रीराम के साथ-साथ लोग रामभक्त हनुमान की पूजा बड़ी ही आस्था और भक्ति के साथ करते हैं. लोग अपने-अपने घरों में महावीरी झंडा लगाते र हैं. उन्होंने बताया कि मान्यता है कि रामनवमी के अवसर पर महावीरी झंडा घर पर लगाने से सुख, समृद्धि के साथ-साथ रामभक्त हनुमान सारे कष्टों को दूर करते हैं. इसलिए विधायक यू डी मिंज ने अपने विधानसभा क्षेत्र के जनता की सुख, समृद्धि के लिए महावीरी झंडा बाँटवाया है.
उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों से पुरे क्षेत्र में महावीरी झंडा बाँटने का काम धर्म प्रेमियों द्वारा किया जा रहा, कल कुनकुरी में देर रात तक घर घर में महावीरी झंडा बांटा गया और ग्रामीण क्षेत्र में हमारे कार्यकर्त्ता सभी घरों तक पहुँच कर झंडा वितरण करने का काम कर रहें है
उन्होंने कहा कि विधायक यू डी मिंज सभी जाति धर्म के लोगों का सम्मान करते है जहाँ दीपावली में उनके द्वारा सभी के घर मिठाई और कपडे भिजवाए , क्रिसमस में केक और अब रामनवमी में महावीरी झंडा बाँटने का उनका काम बहुत ही सरहनीय है. इसकी सर्वत्र सराहना की जा रही है…
संसदीय सचिव ने दी रामनवमी की शुभकामनायें
संसदीय सचिव यू. डी. मिंज ने प्रदेशवासियों को 10 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
संसदीय सचिव यू. डी. मिंज ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के कण-कण में मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम बसे हैं। यह हम सबके लिए गर्व और हर्ष की बात है कि छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल रहा है और उन्होंने अपने वनवास का अधिकांश समय यहां बीताया। वनवास काल के दौरान श्रीराम छत्तीसगढ़ में जिस मार्ग से गुजरे थे, उसे राज्य सरकार ‘राम वन गमन पर्यटन परिपथ‘ के रूप में विकसित कर रही है।
संसदीय सचिव यू. डी. मिंज ने कहा है कि जिस तरह श्रीराम ने संयम और सहनशीलता से 14 वर्षों का वनवास पूरा किया और संसाधनों तथा सेना के कम होते हुए भी लंका नरेश रावण पर विजय प्राप्त की। विषम परिस्थितियों के समय में हमें उनके आदर्शों का पालन करते हुए उतने ही संयम का पालन करते हुए अपने जीवन को आगे बढ़ाना है। श्री मिंज ने रामनवमी के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों के लिए सुख, समृद्धि, खुशहाली और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.10.24प्रशासन की पहल से “अडानी पुरुंगा भूमिगत कोयला खदान” पर हुई विस्तृत चर्चा* *जनपद पंचायत धरमजयगढ़ में एसडीएम की अध्यक्षता में कंपनी के अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच हुआ सकारात्मक संवाद*
Uncategorized2025.10.23छठ महापर्व की तैयारी शुरू: तोरवा छठ घाट बनेगा आस्था का केंद्र, 60 हजार श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना*
Uncategorized2025.10.23आकर्षी कश्यप ने चेक ओपन इंटरनेशनल चैलेंज टूर्नामेंट में जीता कांस्य पदक एनटीपीसी कोरबा द्वारा समर्थित
Uncategorized2025.10.22त्यौहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए अनेक पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन* *पहले आओ, पहले पाओ के तर्ज पर यात्रियों को मिल रही है कंफर्म बर्थ की सुविधा*


