पाली (वायरलेस न्यूज़) -डी आर आर सी के निर्णय के अनुसार अनुमोदित नीति के अंतर्गत एवं एसईसीएल मुख्यालय के अनुमोदन के उपरांत सराईपाली ओपन कास्ट परियोजना के प्रभावित भू स्वामियों की अधिग्रहित भूमि के एवज में रोजगार प्रदान करने हेतु श्रीमती ममता यादव अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी पाली जिला कोरबा( छ .ग) की उपस्थिति में तथा एसईसीएल के साक्षात्कार समिति के समक्ष कोरबा क्षेत्र एसआरसी क्लब में दिनांक 29-4- 2022 को भू स्वामियों के अधिग्रहित भूमि के एवज में पात्र नामांकित उम्मीदवार को नौकरी प्रदान करने हेतु साक्षात्कार किया गया। साक्षात्कार समिति प्रमुख संजय मिश्रा स्टॉप ऑफिसर (माइनिंग) , आरआर सिन्हा स्टॉप ऑफिसर (योजना/परि.) , बक्शी जी क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक, निर्मल कुमार पटनायक क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक, सुरेंद्र सिंह चौहान सराईपाली उपक्षेत्रीय प्रबंधक, आर के शर्मा नोडल अधिकारी भू राजस्व तथा अन्य अधिकारियों द्वारा साक्षात्कार संपन्न हुआ। उक्त रोजगार प्रकरणों में तीन महिला आवेदिका भी शामिल हुई। एसईसीएल के अधिकारीगण प्रभावित ग्राम बुडबुड एवं
राहाडीह के प्रभावित भू स्वामियों के अधिग्रहित भूमि के एवज में रोजगार प्रदान करने हेतु लगातार प्रयासरत है। इस दिशा में बहुत तेजी से काम हो रहा है। एवं बहुत जल्द ही शेष बचे पात्र लोगों को नौकरी दिया जायेगा। सराईपाली के खान प्रबंधक एल.बी देवांगन एवं उनके टीम राजगोपाल सिंह जीतलाल, गोविंद, एवं जवाहरलाल ने प्रभावित ग्राम बुडबुड, राहाडीह, तालापार में जाकर ग्रामवासियों की समस्याओं से रूबरू होकर निराकरण के लिए लगातार प्रयासरत हैं।