पाली (वायरलेस न्यूज़) -डी आर आर सी के निर्णय के अनुसार अनुमोदित नीति के अंतर्गत एवं एसईसीएल मुख्यालय के अनुमोदन के उपरांत सराईपाली ओपन कास्ट परियोजना के प्रभावित भू स्वामियों की अधिग्रहित भूमि के एवज में रोजगार प्रदान करने हेतु श्रीमती ममता यादव अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी पाली जिला कोरबा( छ .ग) की उपस्थिति में तथा एसईसीएल के साक्षात्कार समिति के समक्ष कोरबा क्षेत्र एसआरसी क्लब में दिनांक 29-4- 2022 को भू स्वामियों के अधिग्रहित भूमि के एवज में पात्र नामांकित उम्मीदवार को नौकरी प्रदान करने हेतु साक्षात्कार किया गया। साक्षात्कार समिति प्रमुख संजय मिश्रा स्टॉप ऑफिसर (माइनिंग) , आरआर सिन्हा स्टॉप ऑफिसर (योजना/परि.) , बक्शी जी क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक, निर्मल कुमार पटनायक क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक, सुरेंद्र सिंह चौहान सराईपाली उपक्षेत्रीय प्रबंधक, आर के शर्मा नोडल अधिकारी भू राजस्व तथा अन्य अधिकारियों द्वारा साक्षात्कार संपन्न हुआ। उक्त रोजगार प्रकरणों में तीन महिला आवेदिका भी शामिल हुई। एसईसीएल के अधिकारीगण प्रभावित ग्राम बुडबुड एवं
राहाडीह के प्रभावित भू स्वामियों के अधिग्रहित भूमि के एवज में रोजगार प्रदान करने हेतु लगातार प्रयासरत है। इस दिशा में बहुत तेजी से काम हो रहा है। एवं बहुत जल्द ही शेष बचे पात्र लोगों को नौकरी दिया जायेगा। सराईपाली के खान प्रबंधक एल.बी देवांगन एवं उनके टीम राजगोपाल सिंह जीतलाल, गोविंद, एवं जवाहरलाल ने प्रभावित ग्राम बुडबुड, राहाडीह, तालापार में जाकर ग्रामवासियों की समस्याओं से रूबरू होकर निराकरण के लिए लगातार प्रयासरत हैं।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप
Uncategorized2025.10.14अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता मेले में छत्तीसगढ़ी राजभाषा परिषद् द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजन एवं संस्कृति को प्रचारित करने वाले शीतल प्रसाद पाटनवार का सम्मान
Uncategorized2025.10.14सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम का आयोजन: सामूहिक जनेऊ संस्कार में अति विशिष्ट अतिथि होंगे सांई लाल दास