रायगढ़ (वायरलेस न्यूज़) । एक दिवसीय दौरा कार्यक्रम के तहत कल रात प्रेमसाय टेकाम का रायगढ़ आगमन हुआ। इस दौरान कांगे्रस के युवा नेताओं के द्वारा स्थानीय जूटमिल क्षेत्र में प्रभारी मंत्री का भव्य स्वागत कर शहर में बाईक रैली निकाली गई।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमसाय टेकाम का शुक्रवार की रात एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत रायगढ़ आगमन हुआ। इस दौरान विभाष सिंह ठाकुर के नेतृत्व जूतमिल चौकी के पास ढोल नगाड़ों और फटाखो के साथ मंत्री जी को फूल मलाओ से लाद कर स्वागत किया।इसके बाद युवा कांगे्रस नेता आशीष यादव, शुभम सिंह के नेतृत्व में मंत्री के क़ाफ़िले के सामने सामने बाइक रैली निकाली है जो पूरे शहर घूमते हुवे सर्किट हाउस पहुँची।इस भव्य स्वागत से मंत्री प्रेम साय काफी प्रसन्न हो हुए,और विभाष सिंह की पीठ भी थपथपाई।।इसके बाद मंत्री जी ने सभी कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए चर्चा किया।
इस दौरान युवा कोंग्रेसी नेता आशीष यादव शुभम सिंह बँटी सिंह संदीप श्रिवास ज़मीर खान राकेश सिंह राहुल सिंह, राहुल सिंह बिटटू खान संदीप श्रीवास,सुरेंद्र ठाकुर,बाबा भट्ट,आशिफ, बाबा महंत, दिनेश वैष्णव, भूपेश सिंह,करन बरेठ, गणेश, राहुल महंत, परवेज आलम,प्रकाश, सोनू, विकाश, छोटू, आशीष महंत संदीप गिरी उपस्थित थे।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.18छठ घाट में चल रही साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए तोरवा छठ घाट पहुंची मेयर पूजा विधानी,समय सीमा में कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश*
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*