रायगढ़ (वायरलेस न्यूज़) बाल भवन एनटीपीसी लारा द्वारा दिनांक 30 अप्रैल 2022 को तरंग सभागार में वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समूह महाप्रबंधक, श्री दिवाकर कौशिक एवं श्रीमती सीमा कौशिक, अध्यक्षा, प्रेरिता महिला समिति द्वारा सभी महाप्रबंधकगण एवं प्रेरिता महिला समिति की पदाधिकारियों की उपस्थिती में दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर नन्हें मुन्हे बच्चों द्वारा नृत्य एवं अभिनय पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

इस मौके पर बाल भवन की बच्चों को संबोधित करते हुए श्री दिवाकर कौशिक, समूह महाप्रबंधक ने बच्चों को सृजनशीलता की प्रति प्रेरित करने तथा उसको विकाशित करने में मदत करने के लिए प्रेरिता महिला समिति एवं बाल भवनों की पदाधिकारियों की भूरी भूरी प्रसंशा की। इस अवसर पर श्रीमती संगीता सिंह, उपाध्यक्ष-प्रेरिता महिला समिति एवं प्रभारी बाल भवन द्वारा, वार्षिक कार्यसूची की शुचना प्रदान किया गया।

प्रेरिता महिला समिति के तत्वाधान में संचालित बाल भवन एनटीपीसी लारा, राष्ट्रीय बाल भवन नई दिल्ली से सहबंधित है। राष्ट्रीय बाल भवन की दिशानिर्देशों के अनुरूप वार्षिक कार्यक्रम संचालित किए जाते है। बच्चों में सृजनशीलता की विकास तथा इसकी निखार के लिए अनुभवी ट्रेनर की सहायता से उनकी मदत किया जाता है। नियमित अंतराल पर अलग अलग विषय पर प्रतिस्पर्धा की आयोजित की जाती है ताकि बच्चों में बड़े प्रतस्पर्धा के लिए तैयार किया जा सकें। इसमें बच्चों को भारतीय प्राचीन कला संस्कृति, नृत्य, अभिनय, संगीत आदि सिखाया जाता है। बाल भवन एनटीपीसी लारा द्वारा बच्चों में सृजनशीलता की विकास के लिए सभी उपाय किया जा रहा है।

इस अवसर पर श्री जे एस एस मूर्ति, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्री अखिलेश सिंह, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), श्री राजीव रंजन, महाप्रबंधक(ईंधन प्रबंधन), प्रेरिता महिला समिति की पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में बच्चों की अभिभाव उपस्थित थे।