रायगढ़ (वायरलेस न्यूज़ 04 मई) भारतीय सैन्य इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी शहादत बीते 13 नवंबर को रायगढ़ की माटी के लाल कर्नल विप्लव त्रिपाठी ने पत्नी अनुजा और 7 साल के मासूम बेटे अबीर के साथ दी है, शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी का जन्मदिन आगामी 20 मई को मनाया जाना है, जिसे लेकर शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी मेमोरियल ट्रस्ट ने कार्यक्रम की रूपरेखा तय की है।
संस्था की तरफ से जारी सूचना में बताया गया है कि शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के जन्मदिन 20 मई की सुबह 7:00 से 9:00 तक शहर के कमला नेहरू गार्डन में 18 वर्ष की उम्र समूह वाले बच्चों को 2 वर्ग में बैठकर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, चित्रकला का विषय याद करो क़ुर्बानी रखा गया है संबंधित उम्र समूह के बच्चे व्यक्तिगत या संस्थागत तौर पर प्रदीप गर्ग और मुकेश मित्तल के संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकते हैं। 20 मई की ही शाम कलेक्ट्रेट के पीछे प्रस्तावित शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्मृति खेल स्टेडियम में 7:00 से 9:00 तक जन्म जयंती भी मनाई जाएगी, इस दौरान देशभक्ति गीतों से सजा ऑर्केस्ट्रा संचालित किया जाएगा, इसी के साथ ही रामनिवास टॉकीज युवक संघ के संस्थापक पूर्व सभापति सुरेश गोयल के माध्यम से शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी की स्मृति में 5100 दीपकों का प्रज्जवलन किया जाएगा और रंगोली भी तैयार की जाएगी, मिनी स्टेडियम में ही उन बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा, जिन्होंने सुबह कमला नेहरू गार्डन की चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के जन्मदिन पर उन्हें याद करते हुए केक भी काटा जाएगा।
शहीद कर्नल रिपोर्ट त्रिपाठी मेमोरियल ट्रस्ट की दो चरण की बैठकें हो चुकी हैं और जल्द ही तीसरे चरण की बड़ी बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समाज के सभी वर्गों को जोड़कर सामूहिक सहभागिता से शहादत को नमन करते हुए शहीद कर्नल विप्लव का जन्मदिन श्रद्धा, समर्पण, प्यार और जज़्बे के साथ मनाया जाएगा। आयोजन संबंधी इन तमाम जानकारियों को शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी मेमोरियल ट्रस्ट के मीडिया समन्वय विभाग की तरफ से साझा किया गया है।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.21रेसुब पोस्ट सेटलमेंट प्रभारी अजय शर्मा के नेतृत्व में सीआईबी, विशेष खुफिया शाखा , और टास्क टीम रायपुर की संयुक्त टीम ने दो लोगों से साढ़े छै लाख रु.का गांजा पकड़ कार्यवाही किया
- Uncategorized2024.11.21केंद्रीय मंत्री तोखन साहू जनसंदेश के 35 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्मारिका का विमोचन किया
- Uncategorized2024.11.21एनटीपीसी लारा द्वारा स्व-सहायता समूह के सदस्यों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन
- Uncategorized2024.11.21धरमजयगढ़ के हाटी में हाथी शावक के तालाब में डूबने से हुई मौत