रायगढ़। (वायरलेस न्यूज़) नगर निगम के नव पदस्थ आयुक्त श्री संबित मिश्रा ने बुधवार को निगम पहुंचकर विधिवत कार्यभार ग्रहण किया।कार्यभार ग्रहण करने के बाद आयुक्त श्री मिश्रा ने महापौर श्रीमती जानकी अमृत काटजू एवं अधिकारी कर्मचारियों से सौजन्य भेंट की। वही दूसरे दिन गुरुवार को नगर निगम के जनप्रतिनिधियों ने भी उनसे भेंट मुलाकात कर शुभकामनाये दी ।
शासन की नियोजित प्रक्रिया अंतर्गत नगर निगम में आयुक्त एस जयवर्धन के स्थानांतरण पश्चात नये आयुक्त संबित मिश्रा ने पदभार ग्रहण किया,सर्वप्रथम निगम की महापौर जानकी अमृत काट्जू से मुलाकात किया,महापौर ने भी उनका अभिवादन किया वही आज गुरुवार को नगर निगम के जनप्रतिनिधियो में एम आई सी सदस्य विकास ठेठवार,संजय देवांगन,रत्थु जायसवाल,प्रभात साहू,संजय चौहान,पार्षद शौक़ी बूटान,श्यामलाल साहू,रंजना कमल पटेल,नीलम रंजू संजय,,एल्डरमेन राजेन्द्र पांडेय,वसीम खान एवं जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव,नगर महामंत्री संजय सिंग ने नव पदस्थ आयुक्त को पुष्पगुच्छ देकर शुभकामनाये देते हुए शहर विकास को लेकर मिलकर काम करने की बात हुई
ताकि रायगढ़ शहर चौन्मुखी विकास करे।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief