17 मई से मेडिकल कालेज हॉस्पिटल में चलेगी महिला व शिशु रोग की ओपीडी
रायगढ़, (वायरलेस न्यूज़ 13 मई 2022) स्व.श्री लखीराम अग्रवाल स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध किरोड़ीमल शासकीय चिकित्सालय रायगढ़ के अधीक्षक डॉ. मनोज मिंज ने जानकारी देेते हुए बताया कि 17 मई 2022 से प्रसुति एवं स्त्री रोग विभाग तथा बाल्य एवं शिशु रोग विभाग को 100 बिस्तरीय मातृ एवं शिशु अस्पताल (एमसीएच)रायगढ़ में संचालित किया जाएगा। इसके पश्चात अगले कुछ दिनों में यहां पर इन विभागों के आंतरिक रोग विभाग (आईपीडी)का संचालन भी किया जाएगा।