पसान (हिमांशु पांडेय वायरलेस न्यूज़) 10 तारीख को वायरलेस न्यूज़ में प्रकाशित की गई खबर जिसमें यह बताया गया था जहा
मामला पसान का है आनंद मित्तल नादिया के द्वारा पसान बिच बस्ती में लोगों की जान को खतरे में डाल कर राखड से बनने वाले ईट भट्ठे का अवैध कारखाना संचालित किया जा रहा जहां पर ग्रामीणों ने अवैध संचालित हो रहे हैं कारखाने को बंद करने की मांग की जिसमें ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था ध्वनि एवं वायु प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा था जिससे आसपास रहने वाले बीमार भी हो रहे थे जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने सुश्री रानू साहू कलेक्टर कोरबा से की थी वह इस कड़ी में आज अवैध संचालित हो रहे हैं कारखाने के का मुख्य गेट को बंद करवाया जा रहा है ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार कारण अज्ञात है क्या इसमें प्रशासन ने अपनी तत्परता दिखाते हुए अवैध संचालित
हो रहे कारखाने को बंद करवाया है या कारखाने के मालिक आनंद मित्तल नदिया के द्वारा डर कर कारखाने के मुख्य मार्ग को बंद किया जा रहा है देखना दिलचस्प होगा कि अगर मालिक के द्वारा स्वयं यह बंद करवाया जा रहा तो अब तक इस क्षेत्र में कैसे बीच बस्ती में संचालित हो रहा था राखड का कारखाना के इस तरह से बंद करवाए जाने के पहल से ग्रामीणों ने प्रशासन का धन्यवाद वक्त किया है एवं इस घटना से ग्रामीणों ने अपनी खुशी जाहिर की है
आगे भी ग्रामीणों ने अटल चौक को तोड़कर जो जमीन कब्जा किए है एवं चौराहे का जो नाम मिटाया गया है एवं पुराने शासकीय सार्वजनिक कुएं को कब्जा कर रखा गया है उसकी भी जांच करा कर उचित कार्यवाही की मांग करी गई है आगामी मुख्यमंत्री कार्यक्रम में सभी ग्रामीण अपनी शिकायत रखेंगे ऐसा ग्रामीणों ने बताया है

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief