जगदलपुर (अरूण पाढ़ी 15 जनवरी2021 वायरलेस न्यूज )
शहर से लगे ग्राम आसना जंगल में कोतवाली पुलिस को जुआ खेलने की जानकारी प्राप्त होते ही नगर निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में टीम तैयार कर दर्शित स्थल की ओर रेड की कार्यवाही की गई ,जुआरी जंगल के बीचों बीच तालपत्री बिछाकर बाजी लगाने में मसगुल थे वहीं सात जुआरी रंगे हाथ सपड़ में आए उनके पास से 42,690 रुपए नगद व 05 मोटर साइकिल 07 मोबाइल सहित ताश के पत्ते बरामद की गई । उक्त 07आरोपियों के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर ग्रिफ्तार किया गया । उक्त जप्त सम्पत्ति की सम्पूर्ण अनुमानित कीमत 2,50,0000/- आंकी गई है । अचानक पुलिस धमक पड़ने से जुआरियों में भी हड़कंप मच गई है । जुआरियों के नाम निम्नुसार है । मनीराम मोर्य पिता तातिराम मॉर्य,फॉरेस्ट कालोनी निवासी कुम्हारपारा , मंथन पुजारी पिता महाजन पुजारी निवासी पुजारीपारा उलनार, पवन त्रिपाठी पिता संतोष त्रिपाठी निवासी समुंद चौक जगदलपुर ,अभिषेक नेगी पिता बी एस नेगी निवासी पुलिस लाइन परपा ,अंकित पटवा पिता राम संजीव पटवा निवासी हटकचोरा जगदलपुर , संदीप सिंह पिता स्व रघुवीर सिंह निवासी अम्बेडकर चौक के पास नयामुंडा , वेदकुमार धनकर पिता एम एच धनकर निवासी 5वी बटालियन कंगोली , इन अधिकारियों की रही महत्वपूर्ण भूमिका ,नगर निरीक्षक एमन शाहू , उपनिरीक्षक पियूस बघेल, आरक्षक बबलू ठाकुर,रवि ठाकुर,प्रकाश नायक,दीपक कुमार,रवि सरदार । बस्तर एस पी दीपक झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा ,नगर पुलिस अधीक्षक हिम सागर सिदार के मार्गदर्शन में कार्यवाही की गई ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief