राज्य पटवारी संघ का चुनाव हुआ सम्पन्न रायगढ़ के
भागवत कश्यप अध्यक्ष, रायपुर के
शिव साहू सचिव और कवर्धा के सतीश चंद्राकर कोषाध्यक्ष चुने गए

बिलासपुर (अमित मिश्रा वायरलेस न्यूज़) छत्तीसगढ़ राज्य पटवारी संघ का चुनाव आज देर रात सम्प्पन हो गया है ,अध्यक्ष पद पर रायगढ़ के भागवत कश्यप ,सचिव पद पर रायपुर के शिव कुमार साहू और कोषाध्यक्ष के लिए कवर्धा के सतीश चंद्राकर भारी मतों से जीत दर्ज किए है।


4 संभाग रायपुर , बिलासपुर, दुर्ग और सरगुजा तीनो प्रत्यशियों की जीत हुई है प्राप्त मत नीचे चार्ट में दिखाए जा रहे है।

अध्यक्ष पद हेतु
सचिव पद हेतु
कोषाध्यक्ष पड़ हेतु