बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) मस्तूरी क्षेत्र में लगातार हो रहे सड़क हादसों से चिंतित मस्तूरी विधायक ने स्पीड ब्रेकर लगाने विभाग को लिखा पत्र, कहां स्पीड ब्रेकर ना होने से लोगों की जा रही जान

मस्तूरी क्षेत्र में लगातार हो रही दुर्घटनाओं को लेकर पूर्व मंत्री व मस्तूरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बाँधी ने विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखकर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की। मस्तूरी विधायक ने कहा कि तत्काल दुर्घटना वाले स्थानों को चिह्नित करें और वहां स्पीड ब्रेकर बनाएं ताकि हादसों पर अंकुश लग सके। हाल ही में मस्तूरी क्षेत्र में हुए लगातार हुए हादसों में दर्जनों ग्रामीणों की मौत के बाद यातायात व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न लग रहा है दर्रीघाट लावर मोड़, टिकारी स्कूल के पास , सेनेकल आश्रम के पास जयरामनगर मोड़ आदि स्थानों को सुरक्षित करने की बात कही है ।

ज्ञात हो कि मस्तूरी विधानसभा अंतर्गत मस्तूरी लवन मार्ग पर लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही है इन सड़कों पर तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर क्षेत्र के लोगों की जान जा रही है अब तक 25 से 30 लोग इस सड़क पर अपनी जान गवा चुके हैं मस्तूरी विधायक ने शासकीय माध्यमिक शाला टिकारी व नहर के पास ब्रेकर सहित nh49 पर भी दुर्घटनाकारित स्थानों को चिन्हित कर स्पीड ब्रेकर लगाने विभाग को पत्र लिखा है

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries