रायगढ के कई प्रशासनिक अधिकारियों का हुआ तबादला रायगढ (वायरलेस न्यूज़) । सोमवार को राज्य सरकार ने प्रशासनिक सर्जरी कर कई अधिकारियों को इधर से उधर कर तबादला कर दिया है जिसमे रायगढ जिला भी प्रभावित हुआ है। सोमवार को राज्य सरकार ने प्रशासनिक सर्जरी कर कई अधिकारियों को इधर से उधर कर तबादला कर दिया है अपर कलेक्टर आर ए कुरुवंशी को इसी पद पर बिलासपुर पदस्थ किया है एसडीएम रायगढ युगल किशोर उर्वशा को रायगढ से

बेमेतरा ,एसडीएम सारँगढ़ नंदकुमार चौबे को बस्तर में सँयुक्त कलेक्टर के पद पर भेजा गया है । तहसीलदार रायगढ रही डिप्टी कलेक्टर कु.सीमा पात्रे को जनपद पंचायत कोरबा सीईओ की कमान सौपी गई है। एसडीएम घरघोड़ा अशोक मार्बल को डिप्टी कलेक्टर कांकेर तो जनपद पंचायत रायगढ के सीईओ सँयुक्त कलेक्टर सागर राज सिंह इसी पद पर सुरजपुर जिला तबादला किया गया है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief