कोरबा (अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़) आरपीएफ़ पोस्ट कोरबा ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में रेल्वे एरिये से बैटरी चोरी करने वाले चोरों के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल की है।फरार चार चोरों को पकड़ने टीम सरगर्मी से उनकी तलाश कर रही है जो जल्द आरपीएफ़ कोरबा की गिरफ्त में होंगे। मामले की जानकारी वायरलेस न्यूज़ को देते हुए आरपीएफ पोस्ट कोरबा प्रभारी निरीक्षक कुंदन कुमार झा ने बताया कि प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ए एन सिन्हा के निर्देशन में एवं वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में टीम ने कोरबा-गेवरारोड के मध्य स्थित कुसमुंडा ओ.एफ.सी. हट से 24 नग बैटरी सेल (2 वोल्ट) चोरी हो गया था। इस संबंध में अज्ञात के विरूद्ध अपराध क्रमांक 06/2022 दिनांक 19.05.2022 धारा 3(ए) आर.पी.(यू.पी.) एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर चोरित संपत्ति की बरामदगी व अज्ञात आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु किये जा रहे प्रयास के दौरान पतासाजी के दौरान दिनांक 24.05.2022 को समय 02.10 बजे गुप्त निगरानी के दौरान कोरबा-गेवरारोड के मध्य स्थित कुसमुंडा ओ.एफ.सी. हट से पश्चिम दिशा में 200 मीटर की दूरी पर दो व्यक्तियों , राहुल यादव पिता चन्द्रपाल यादव, उम्र 21 वर्ष एवं मुकेश यादव, पिता चन्द्रपाल यादव, उम्र 21 वर्ष, दोनो निवासी. वार्ड क्र. 01, सर्वमंगला रोड फोकटपारा, थाना सिटीकोतवाली, जिला कोरबा (छ.ग.) (बंशी चाल में किराये के मकान में), स्थाई पता- ग्राम कन्डरा, पोस्ट खैजा, थाना पंतोरा, जिला जांजगीर-चांपा (छ.ग.) को 08 नग बैटरी सेल (2 वोल्ट) कीमत 8000/- के साथ पकड़ा गया व उसे उक्त अपराध में संलग्न कर दिनांक 24.05.2022 को अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय विशेष रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जायेगा। मामले में शेष चोरित संपत्ति की बरामदगी व अन्य 04 फरार आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। आरपीएफ़ पोस्ट कोरबा की इस कार्यवाही से रेल्वे एरिये से चोरी करने वाले अपराधियों में हड़कंप व्याप्त हो गया है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप