रायगढ़, (वायरलेस न्यूज़)25 मई 2022। झीरम घाटी नक्सली हमला में शहीद नेता नंदकुमार पटेल और उनके युवा पुत्र दिनेश की शहादत दिवस पर गृहग्राम नंदेली का माहौल दिनभर गमगीन बना रहा। शहीद नंदकुमार पटेल व शहीद दिनेश पटेल को श्रद्धांजलि देने के लिए दिनभर नंदेली आवास में लोगों का तांता लगा रहा तो वहीं शहीद पिता-पुत्र के नंदेली स्थित समाधि स्थल शांति बगिया में भी दिन भर लोग जुटते रहे।इसी कड़ी में उच्च मंत्री उमेश पटेल अपनी मां नीलावती पटेल, भाभी भावना पटेल व भतीजी नंदिनी पटेल व पूरे परिवार के साथ नंदेली के ‘शांति बगिया’ समाधि स्थल पर जाकर पिता व भाई की पावन स्मृतियों को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया। शहादत दिवस पर अपने नेता नंदकुमार पटेल को श्रद्धांजलि देने के लिए समर्थकों एवं कांग्रेसियों ने जगह-जगह कई कार्यक्रम आयोजित किए गए इन सभी जगहों पर मंत्री उमेश पटेल ने समय दिया और अपने पिता ब भैया को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

मदनपुर कांग्रेस भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
खरसिया विधानसभा मुख्यालय के कांग्रेस कार्यालय मदनपुर में अंचल के सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एकत्रित हुए। इस अवसर पर मंत्री उमेश पटेल वहां पहुंचे एवं कांग्रेस परिवार की ओर से झीरम घाटी के सभी शहीदों के साथ शहीद नंदकुमार पटेल एवं दिनेश पटेल का पुण्य स्मरण किया। सभी कांग्रेसियों ने शहीद पटेल के जीवन शैली व कार्य दक्षता का स्मरण करते हुए उनके साथ बिताये पलों को याद किया।कांग्रेस कार्यालय में अपने नेता शहीद नंदकुमार पटेल की पावन स्मृतियों को याद करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर सभी समर्थकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य को शांति के टापू के रूप में विकसित करने की शपथ भी ली। वहीं खरसिया के ग्राम ठुसेकेला बरातोरहीन चौंक पर स्थित स्मारक स्थल पर पहुंचकर मंत्री उमेश पटेल ने शहीद नंदकुमार पटेल एवं शहीद दिनेश पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किये।

मंत्री उमेश सहित सीएमएचओ, बीएमओ एवं एसडीएम एवं दर्जनों रक्तवीरों ने रक्तदान कर दी श्रद्धांजलि
शहादत दिवस पर सिविल अस्पताल खरसिया के जीवनदीप समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जहां मंत्री उमेश पटेल पहुँचे और शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वहीं रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं से मुलाकात कर उन्हें रक्तदान करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही मंत्री उमेश पटेल, सीएमएचओ एसएन केशरी, खरसिया एसडीएम अभिषेष गुप्ता, बीएमओ अभिषेक पटेल, तहसीलदार हितेश साहू, बीपीएम सूरज पटेल सहित नगर व ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकर्ताओं तथा जेएसडब्ल्यू प्लांट के वर्कर, एनसीसी के युवक युवतियों सहित करीब करीब 70-80 लोगों ने रक्तदान कर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर खरसिया सिविल अस्पताल में चिकित्सा के क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाले मितानिनों को मंत्री उमेश पटेल ने सम्मानित किया।

इसके पश्चात मंत्री उमेश पटेल रेस्ट हॉउस के सामने पहुँचे जहां उन्होंने अपने पिता शहीद नंदकुमार पटेल की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान नगर सरकार द्वारा ठंडे पेयजल कि व्यवस्था कि गई थी। शाम तक नंदेली स्थित ‘शांति बगिया’.. मदनपुर कार्यालय एवं रेस्ट हाउस के सामने स्थित शहीद नंदकुमार पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा।