जशपुर (सुनीता वायरलेस न्यूज़) बीती रात दुलदुला सामुदायिक अस्पताल में डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ने लगा है ।इस घटना के विरोध में अस्पताल के डॉक्टर जहाँ हड़ताल पर चले गए है वहीं इस मामले में राजनीति बयान भी आने शुरू हो गए है। भाजपा नेता प्रबल प्रताप का इस मामले में पहला बयान आया है।उन्होंने कहा है कि प्रदेश में अराजक लोगो का राज चल रहा है।

बीती रात को अस्पताल में हुई घटना के बाद दुलदुला अस्पताल के डॉक्टरों ने हड़ताल कर दिया है ।अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी अस्पताल से उठकर सीधे थाना आ गए हैं और मारपीट करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने सभी इकट्ठे हो गए है। डॉक्टरों ने बीती रात हुई घटना का पूरा वृतांत बताया और कहा कि जबतक उनके साथ न्याय नहीं होगा वे काम पर नहीं लौटेंगे ।

इधर इस मामले में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने मुखर होकर कहा है कि मैं पहले से बोलते आ रहा हूँ ये अराजक लोगो का शासन है, एक संसदीय सचिव और कलेक्टर के मौजदगी में एक जनसेवक डॉक्टरों को आधी रात को दारूबाजों के द्वारा पीटा जाता है, क्या अब तक कार्यवाही न करके जशपुर जिला प्रशासन अपने आप को कमजोर का राज्य से प्रमाण पत्र लेना चाहती है, जब आपके पास वीडियो फुटेज गवाह है तो किस बात का समय गवा रहे है ।

उन्होंने यह बताया कि ऐसी क्या आन पड़ी कि एक जिला कलेक्टर और संसदीय सचिव को जो रात के 12 बजे निरीक्षण में जाते है, वो भी असामाजिक तत्वों के साथ जो किसी से भी मारपीट कर दे, होश में रहो सत्तासीनों सरकारे आती और जाती रहेगी, छबि एक बार गई तो रिपेयर नही होती है, मुझे बहुत पहले से फरसाबहार, कुनकुरी क्षेत्र के ग्रामीणो से भी यह शिकायत निरंतर मिलता रहता है कि संसदीय सचिव जी नाम लेकर कुछ असामाजिक तत्व दारू पीकर धमकी चमकी करते है, जो बर्दास्त से बाहर जा रहा है, अभी भी समय है जनता ने आपको गलती से प्यार दिया है, उसको लौटना सीखिये अन्यथा समय का इंतजार करिये ।

उन्होंने यह भी कहा दुलदुला का मामला अति निंदनीय है, इस संदर्भ में मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल जी से मैं स्वम् बात कर रहा हूँ, और उन्हें पत्र के माध्यम से अवगत करता हूँ ।

आपको बता दें कि दुलदुला सामुदायिक अस्पताल आये दिन नए नए कारनामो को लेकर सुर्खियों में रहता आ रहा है ।अभी कुछ दिन पहले ही अस्पताल का अटेंडेंस रजिस्टर फाड़े जाने का मामला सामने आया था जिसको लेकर पुलिस और विभागीय जाँच अभी भी चल रही है। इधर आगामी महीने में होने वाले सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन और स्थानीय विधायक लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और गाँव गाँव जाकर जनसमस्याएं सुनी जा रही है और समस्याओं का त्वरित हल भी निकाला जा रहा है ताकि सीएम के आने पर सीएम के सामने कोई समस्या मुद्दा न बने ।

इस मामले में कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने दूरभाष पर औपचारिक चर्चा के दौरान बताया कि सीसीटीवी फुटेज की बात सामने आई है, उन्होंने कहा कि कौन किसके साथ और क्यों मारपीट हुई इन तथ्यों की जाँच की जाएगी ।शिकायत मिलने के बाद जाँच टीम बना दी गयी है ।जाँच टीम के द्वारा पूरी घटना की जाँच की जाएगी और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई भी होगी ।उन्होंने आखिरी में बताया कि घटना उनकी मौजूदगी में नही हुई है।डॉक्टरों ने जो त्यागपत्र के कारणों के बिंदु दर्शाए हैं उन बिंदुओं की जाँच की जाएगी

आपको बता दें कि खबर प्रकाशित होने के बाद कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने इस पूरे मामले के जांच के आदेश दे दिए हैं।घटना की जांच के लिए एडिशन कलेक्टर आई एल ठाकुर,सीएमएचओ रंजीत टोप्पो सहित 4 अधिकारियों की टीम गठित कर दी गयी है।कलेक्टर ने सुबह ही अपने औपचारिक बयान में कहा था कि हर बिंदु पर जांच होगी और दोषी बख्शे नहीं जाएंगे ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief