● खरसिया पुलिस बालिका और भगा ले जाने वाले युवक को लायी रायगढ़, आरोपी युवक पोक्सो एक्ट में गया जेल…
● आरोपी युवक फेरी कर बेचा करता था कपड़े, नाबालिग को झांसा देकर भगा ले गया था नीमच…. *रायगढ़* । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा गुम नाबालिगों की पतासाजी के संदर्भ में दिए गए दिशा निर्देशों के पालन एवं एसडीओपी खरसिया के मार्गदर्शन पर नव पदस्थ थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक शनिप रात्रे द्वारा थानाक्षेत्र से लापता हुई नाबालिग बालिका के संदेही युवक के साथ नीमच मध्यप्रदेश में होने की जानकारी पर तत्काल थाने के प्रधान आरक्षक लक्ष्मी राठौर एवं आरक्षक बृजमोहन नायक को नीमच रवाना किये । जहां सर्विलेंस के आधार पर पुलिस टीम द्वारा संदेही युवक एवं बालिका की पतासाजी करते हुए संदेही *मुकेश रावत पिता गोपाल रावत उम्र 26 वर्ष निवासी खेड़ली जिला नीमच (मध्यप्रदेश)* के निवास पर पहुंची जहां युवक मुकेश के कब्जे में नाबालिग बालिका मिली । आरोपी युवक एवं अपहृत बालिका को खरसिया रायगढ़ लाया गया । घटना के संबंध में बालिका के पिता द्वारा 16/09/2021 को बालिका के दिनांक 15.09.2021 के रात्रि अचानक बिना बताये घर से कहीं चले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था । जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध खरसिया पुलिस धारा 363 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर बालिका के रिस्तेदार, सहेलियों से पूछताछ कर व घर के मोबाइल नंबर की डिटेल निकालकर बालिका की पतासाजी किया जा रहा था जिस पर बालिका के संदेही मुकेश रावत के साथ नीमच (MP) में होने की जानकारी मिली । बालिका के कथन में बताई कि मुकेश उसके गांव तरफ कपड़ा फेरी करने आता था जिससे जान पहचान हो गया जो अपना मोबाइल नम्बर दिया था दिनांक 15.09.2021 को मुकेश शादी कर रखुंगा कहकर अपने साथ भगा ले गया था, इस दौरान बिना सहमति के शारीरिक संबंध बनाया । बालिका के कथन,मुलाहिजा पर धारा 366, 376 IPC 4,6 Pocso Act की धारा जोड़कर आरोपी मुकेश रावत को गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.21रेसुब पोस्ट सेटलमेंट प्रभारी अजय शर्मा के नेतृत्व में सीआईबी, विशेष खुफिया शाखा , और टास्क टीम रायपुर की संयुक्त टीम ने दो लोगों से साढ़े छै लाख रु.का गांजा पकड़ कार्यवाही किया
- Uncategorized2024.11.21केंद्रीय मंत्री तोखन साहू जनसंदेश के 35 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्मारिका का विमोचन किया
- Uncategorized2024.11.21एनटीपीसी लारा द्वारा स्व-सहायता समूह के सदस्यों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन
- Uncategorized2024.11.21धरमजयगढ़ के हाटी में हाथी शावक के तालाब में डूबने से हुई मौत