बिलासपुर। (वायरलेस न्यूज़) दो अलग अलग मामलो में रेसुब बिलासपुर ने मिली सूचना पर छुटे समान की बरामद कर उसे यात्रियों को सही सलामत सुपुर्द कर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। आरपीएफ़ बिलासपुर पोस्ट प्रभारी निरीक्षक भास्कर सोनी ने वायरलेस न्यूज़ को बताया प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री ए एन सिन्हा के निर्देशन में एवं वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में दिनाॅक 22.05.2022 को गाड़ी संख्या 13288 साउथ बिहार एक्सप्रेस मे दो ट्रेनों से मिली सूचना पर पी.एन.आर संख्या 6665676930 के तहत राजेन्द्रनगर से चांपा तक यात्रा कर रहे यात्री विशाल पीटर पिता अरनेस्ट फिडेलीस निवासी सी-7 एस.ई.सी.एल कालोनी कोरबा थाना -मानिकपुर चोकी जिला -कोरबा (छ.ग.) मोबाइल 7000544179 का एक कार्टून कोच नं बी-1 बर्थ संख्या-32 मे छुट गया था जिसकी सूचना उनके द्वारा 139 पर संपर्क कर दी गयी , उक्त गाड़ी को बिलासपुर स्टेशन मं.सु.नि.क. बिलासपुर की सूचना पर पी.एफ ड्यूटी मे तैनात रे सु ब पोस्ट बिलासपुर के बल सदस्य द्वारा गाडी अटेंड कर लगेज को बंद अवस्था मे टी.ए. ड्यूटी मे लाकर जमा किया गया एवं देखने से उसमे इलेक्ट्रानिक उपकरण प्रतीत हो रहा था ।
उक्त यात्री को अपना सामान रेसुब पोस्ट बिलासपुर मे होने की सूचना मिलने पर टी.ए. ड्यूटी मे फोन कर संपर्क किया गया तथा आज दिनांक 28.05.2022 को रेसुब पोस्ट बिलासपुर मे आकर अपने लगेज जिसमे 3 नग छोटे स्पीकर. 1 नग बार एवं 1 नग बूफर की स्वयं देखकर पुष्टि की गयी एवं सही सलामत लगेज को सुपुर्द किया गया। उक्त इलेक्ट्रानिक उपकरणों की अनुमानित कीमत 15000रू है।
दिनांक 28.05.2022 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष/बिलासपुर की सूचना के आधार पर गाड़ी संख्या-12129 आजाद हिंद एक्स बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 03 पर समय 17.05 बजे आगमन पर सउनि के पी तिवारी, प्लेटफार्म ड्यूटी में तैनात प्र.आर. सी.पी.राठौर के साथ उक्त गाड़ी के बी-2 कोच बर्थ नंबर-01 को अटेण्ड करने पर सूचना के आधार पर 01 नग लाल रंग का ट्राली बैग बर्थ पर मिलने पर उक्त बैग को रेसुब पोस्ट बिलासपुर लाये और बैग के मिल जाने की सूचना से मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष बिलासपुर को अवगत कराया गया। समय करीबन 18.00 बजे एक व्यक्ति रेसुब पोस्ट बिलासपुर में उपस्थित हुये तथा अपना परिचय प्रकाश कुमार राठौर, पिता-प्रमोद कुमार राठौर, उम्र 26 वर्ष, निवासी-ग्राम हरदी बाजार तहसील पाली थाना कुसमुंडा जिला कोरबा छ.ग. मो. न. 7974454749 के रूप में दिया तथा आगे बताये कि उनकी परिचित सोनिया सिंहा पति सुधीर सिंहा निवासी रांची झारखण्ड पी.एन.आर संख्या 8248862405 के तहत पुणे से दुर्ग तक यात्रा कर रही थी दुर्ग स्टेशन मे गाडी के छुटने तक अपना सामान नही उतार पायाी थी उक्त महिला यात्री के कहने पर रे.सु.ब. पोस्ट मे उपस्थित होकर सामान जिसमे ट्राली बैग के अंदर नये पुराने कपड़े, कागजात, दवाईयाँ बैग को पहचानने की पुष्टि कर सही सलामत उनके कहने पर भेजे गये परिचित को सुपुर्दनामा मे दिया गया। सामान की अनुमानित कीमत 5000रू है। यात्रियों ने अपना सामान मिलने पर बिलासपुर आरपीएफ़ के अधिकारियों कर्मचारियों का हार्दिक आभार मानते हुए उन्हें साधुवाद दिया।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.07.21नकली होने के संदेह में 660 किलो खोवा और 35 किलो पनीर जब्त*
Uncategorized2025.07.21नियंत्रक के निर्देश पर बिलासपुर खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने कॉस्मेटिक एवं औषधीयो की सघन जांच अभियान चला 30 हजार रु. मूल्य की औषधि जप्त की
Uncategorized2025.07.21त्योहारी सीजन में सड़कों पर पंडाल, स्वागत द्वार पर जनहित याचिका की सुनवाई….शासन ने समय मांगा…..कोर्ट ने कहा तब तक वर्तमान में अनुमति लेने की गाइडलाइन्स लागू रहेगी
छत्तीसगढ़2025.07.21उड़न-छू नकल के लिए भी अकल केशव शुक्ला●