बिलासपुर। (वायरलेस न्यूज़)आरपीएफ़ बिलासपुर को लगातार यहाँ से छूटने वाली और आने जाने वाली ट्रेनों और प्लेटफार्म में किन्नरों द्वारा यात्रियों को तंग करने और उनसे अवैध वसूली की शिकायतो को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में शनिवार को अभियान चलाकर आधा दर्जन किन्नरों को गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल की है। बिलासपुर रेल सुरक्षा बल पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक भास्कर सोनी ने बताया रेसुब पोस्ट बिलासपुर को किन्नरों द्वारा यात्रियों से अवैध वसूली एवं गलत व्यवहार करने की मिल रही लगातार शिकायतों के मद्देनजर आज दिनांक 28.5.2022 को रेसुब पोस्ट बिलासपुर द्वारा रेलवे स्टेशन तथा विभिन्न गाड़ियों में अभियान कर ट्रेनों में यात्रियों से दुर्व्यवहार तथा अवैध भिक्षावृत्ति करने वाले 06 किन्नरो के विरूद्ध रेसुब पोस्ट बिलासपुर अपराध क्रमांक 1405 से 1410 तक धारा 144 (2) रेलवे अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही की गई। ताकि रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों कि यात्रा सुगमतापूर्वक हो सके । उन्हें इस तरह की परेशानियों का सामना न पड़े। बिलासपुर आरपीएफ़ की इस कार्यवाही से ट्रेनों में अवैध वसूली करने वाले किन्नरों में हड़कंप मच गया है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.07.21नकली होने के संदेह में 660 किलो खोवा और 35 किलो पनीर जब्त*
Uncategorized2025.07.21नियंत्रक के निर्देश पर बिलासपुर खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने कॉस्मेटिक एवं औषधीयो की सघन जांच अभियान चला 30 हजार रु. मूल्य की औषधि जप्त की
Uncategorized2025.07.21त्योहारी सीजन में सड़कों पर पंडाल, स्वागत द्वार पर जनहित याचिका की सुनवाई….शासन ने समय मांगा…..कोर्ट ने कहा तब तक वर्तमान में अनुमति लेने की गाइडलाइन्स लागू रहेगी
छत्तीसगढ़2025.07.21उड़न-छू नकल के लिए भी अकल केशव शुक्ला●