रायपुर
(वायरलेस न्यूज़) ।
रेल सुरक्षा बल की सजकता से ट्रेनों में लगातार यात्रियों के छूट रहे समान उन्हें रेल सुरक्षा बल द्वारा सही सलामत बरामद कर सुपुर्द किये जा रहे है। रेल सुरक्षा बल रायपुर पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक मनोरंजन मुखर्जी ने वायरलेस न्यूज़ को बताया कि प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त क निर्देशन में एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त संजय गुप्ता के मार्गनिर्देशन में आज दिनांक 01 जून को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बिलासपुर द्वारा गाड़ी संख्या 12854 अमरकंटक एक्सप्रेस के अनुरक्षण दल में बिलासपुर से रायपुर तक तैनात प्र. आ. बी. बी. नन्नवरे को सूचना दी गई कि एक यात्री जो कि भोपाल से बिलासपुर तक यात्रा कर रहा था उसका मोबाइल सैमसंग कीमत 18000/- कोच नंबर ए-2 के बर्थ संख्या 25 में छुट गया है। सूचना पर अनुरक्षण दल के बल सदस्यों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गाड़ी के कोच संख्या ए-2 को चेक कर मोबाइल को बरामद कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर लाया तथा इसकी सूचना यात्री को दी गई। यात्री के अनुरोध पर उक्त मोबाइल को उनके परिचित को सही सलामत सुपूर्द किया गया। वही एक जून को गाड़ी संख्या 12810 हावड़ा-मुंबई मेल में कोच संख्या एम-2 बर्थ संख्या-41 में रायपुर से मनमाड़ तक यात्रा कर रहे यात्री नीलकमल सेन द्वारा गाड़ी में बिलासपुर से दुर्ग तक तैनात रेलवे सुरक्षा बल अनुरक्षण दल प्रभारी उप निरीक्षक एन. के. यादव को सूचना दी गई कि उनका एक पिट्ठु बैग जिसमें एक कैमरा, लेंस, चार्जर, मेमोरी कार्ड इत्यादि जिसका अनुमानित कीमत 40000/- गाड़ी में चढ़ने के दौरान प्लेटफार्म संख्या-1 पर छोड़ दिया गया है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उप निरीक्षक द्वारा इसकी सूचना पोस्ट प्रभारी, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर को दी गई । पोस्ट प्रभारी द्वारा मण्डल टास्क टीम एवं प्लेटफार्म में तैनात बल सदस्यों को बैग की चेकिंग हेतु लगाया गया। सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर प्लेटफार्म संख्या एक से बैग को सही सलामत बरामद कर यात्री के छोटे भाई प्रमोद कुमार सेन को सही सलामत सुपूर्द किया गया। दोनों यात्रियों ने अपना सामान मिलने पर रेल सुरक्षा बल रायपुर को साधुवाद दिया ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप