हंसदेव बचाओ समिति के द्वारा

बिलासपुर ( विजय दुसेजा वायरलेस न्यूज़)
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून को बिलासपुर से हस देव के लिए 163 किलोमीटर जाने के लिए रैली का आयोजन किया गया है जो सुबह 7:00 बजे कों नहेर गार्डन से आरंभ होकर नेहरू चौक होते हुए सुबह 8:00 बजे रतनपुर 8:45 बजे पाली 9:30 बजे कटघोरा 10:30 बजे मुर्गा 11:30 बजे हरिपुर पहुंचेगी रैली के माध्यम से लोगों को जागृत किया जाएगा इस रैली में शामिल होने के लिए सुबह 7:00 बजे सभी लोगों से अपील की गई है उन्हें कोनेहर गार्डन पहुंचे वह हेलमेट और पानी की बोतल साथ में रखें रैली में जाने के इच्छुक व्यक्ति को पंजीयन कराना अनिवार्य है व्हाट्सएप नंबर 920 164 0000