बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़ 3 जून 2022) – छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बिलासपुर क्षेत्र से माह मई 2022 में 9 अधिकारी-कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। सम्मान समारोह का आयोजन तिफरा स्थित कल्याण भवन में किया गया। इस अवसर पर ससंदीय सचिव, छ.ग.शासन श्रीमती रश्मि सिंह, कार्यपालक निदेशक (बि.क्षे.) श्री संजय पटेल, अधीक्षण अभियंताद्वय श्री एस.के.दुबे, श्री सी.एम.बाजपेयी, अति.मुख्य चिकित्साधिकारी श्रीमती वी.थामस, कार्यालय के समस्त कार्यपालन अभियंता एवं सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के परिजन उपस्थित रहे।

संसदीय सचिव, श्रीमती रश्मि सिंह ने सेवानिवृत्त कर्मियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया तथा वहां उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि कोई भी व्यक्ति रिटायर नहीं होता अपितु नई जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए पुरानी जिम्मेदारियों से मुक्त होना पड़ता है, सेवानिवृत्त डाॅ. अजीत सिंह के बारे में कहा कि डाॅक्टर कभी रिटायर नहीं होते हैं, ईश्वर ने उनको सेवा करने का सौभाग्य दिया है। उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्युत कर्मी लोगांे के जीवन में प्रकाश लाने का कार्य करते हैं, जिसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। अंत में उन्होने कहा कि राज्य शासन द्वारा विद्युत विभाग में चलाई जा रही योजनाआंे का क्रियान्वयन समय-सीमा के भीतर पूर्ण करें ताकि इसका लाभ आम जनता को मिल सके।
कार्यपालक निदेशक श्री पटेल ने संसदीय सचिव श्रीमती सिंह को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी उन्हे अपने बीच उपस्थित पाकर बहुत खुश हैं, साथ ही सेवानिवृत्त डाॅ. टी.ए.सिंह वरिष्ठ चिकित्साधिकारी श्री महेश दुहलानी अनुभाग अधिकारी को प्रशस्ति पत्र, कलाई घडी, शाल, श्रीफल एवं पुष्पहार से सम्मानित किया तथा इनके सेवाकाल के दीर्घ अनुभव, कार्य के प्रति निष्ठा एवं लगन से पाॅवर कंपनी के विकास में योगदान को बहुमूल्य बताया व उनके स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की गई। साथ ही सेवानिवृत्त कर्मियों ने विद्युत कंपनी से मिले सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद किया
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.21सेवा दिवस के रूप में मनाया गया श्रीमती शालू जिंदल का जन्मदिन ,भविष्य में भी जनहित के कार्यों में बढ़—चढ़कर हिस्सा लेने की प्रतिबद्धता दोहराई
Uncategorized2025.10.20पहले तो हमे खूब हँसाया और आज हमे रुला कर चले गए “असरानी”
Uncategorized2025.10.18छठ घाट में चल रही साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए तोरवा छठ घाट पहुंची मेयर पूजा विधानी,समय सीमा में कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश*
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन