● 16 पाव गोवा और 34 पाव देसी प्लेन मदिरा शराब के साथ स्कूटी जब्त….
*रायगढ़* । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटेल नगर पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर शहर में अवैध शराब की बिक्री व परिवहन पर पुलिस मुखबिर लगाकर कार्यवाही कर रही है । कोतवाली टीआई मनीष नागर थाना क्षेत्र में अवैध शराब पर अंकुश लगाने मुखबिरों को सक्रिय कर लगातार सूचनाओं पर छापेमारी कार्यवाही की जा रही है । इसी कड़ी में आज दिनांक 03.06.2022 के दोपहर कोतवाली थाने की सब इंस्पेक्टर मानकुंवर सिदार के साथ हमराह स्टाफ द्वारा चांदनी चौक के पास एक महिला को स्कूटी पर शराब परिवहन करने की मुखबिर सूचना पर रेड कार्यवाही कर पकड़ा गया है, जिसके पास से देसी व अंग्रेजी शराब जब किया गया है। जानकारी के अनुसार आज सुबह थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर को मुखबिर से अवैध रूप से शराब परिवहन की सूचना मिली जिस पर शराब रेड कार्यवाही के लिए थाना प्रभारी द्वारा थाने से सब इंस्पेक्टर मानकुंवर सिदार के हमराह स्टाफ रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा संदेही महिला को स्कुटी पर बोरी में रखकर कुछ ले जाते देखकर चांदनी चौक पर रोका गया पूछताछ पर महिला अपना नाम *अफसाना परवीन पति मोहम्मद हफीज उम्र 42 वर्ष निवासी ढिमरापुर चौक कोतरारोड रायगढ़* की बताई जिसके स्कूटी को चेक करने पर प्लास्टिक झोला में *16 नग अंग्रेजी शराब गोवा तथा एक प्लास्टिक की बोरी में 34 नग देसी प्लेन मदिरा कुल कीमत ₹4,640* का शराब महिला से जप्त किया गया । महिला के पास शराब परिवहन का कोई लाइसेंस नहीं था, महिला के पास से अवैध रूप से परिवहन की जा रही शराब व *स्कूटी CG 13 AL-1155 मय चाबी* जब्ती कर महिला पर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपिया को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । शराब रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर, उपनिरीक्षक मानकुंवर सिदार, प्रधान आरक्षक सुमन कुमार चौहान, आरक्षक हिराक्लेयुस लकडा, मनोज पटनायक तथा राजेश सिदार की अहम भूमिका रही है ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.20पहले तो हमे खूब हँसाया और आज हमे रुला कर चले गए “असरानी”
Uncategorized2025.10.18छठ घाट में चल रही साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए तोरवा छठ घाट पहुंची मेयर पूजा विधानी,समय सीमा में कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश*
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!