पसान (हिमांशु पांडेय वायरलेस न्यूज़) शासकीय स्कूल पसान में अवैध कब्जे के नाम पर की जा रही झूठी शिकायत के खिलाफ ,दुष्प्रचारित करने वालों के ऊपर न्यायालय में किया गया परिवाद दायर

मामला बस स्टैंड पसान का है जहां पर खसरा नंबर 408 / 8 क,408/2
कुल रकबा 0.25 वीरेंद्र कुमार पिता हरिप्रसाद के नाम पर रजिस्ट्री द्वारा 31 वर्ष पूर्व खरीद किया गया था। एवं तहसील कार्यालय में प्रमाणीकरण एवं नाम दर्ज हो चुका हैं तथा खरीदी दिनांक से भूमि के स्वामी होते हुए लगातार काबीज है तहसील कार्यालय पसान मे संपूर्ण कागजात एवं रजिस्ट्री के कागज दिए जा चुके है आवेदनकर्ता के बताया गया
उनके राजनीतिक विरोधियों के द्वारा उनकी छवि खराब करने हेतु दुष्प्रचार एवं गलत भावना से
सोशल मीडिया के माध्यम से एवं उच्च अधिकारियों के पास भी झूठी शिकायत की जा रही हैं जिसके हेतु उन्होंने आनंद मित्तल नदिया,स्वर्णप्रताप राजू मसीह, प्रताप साहू ,आरपी सिंह,कुलदीप कुजुर, एवं अन्य जितने भी लोग दुष्प्रचारित करने में लगे हैं एव उनके खिलाफ झूठी शिकायत कर छवि खराब करने की कोशिश कर रहे है
एवं उनके द्वारा जो कार्य किया जा रहा है उसमें यह लोग व्यवधान एवं बाधा उत्पन्न करते है इन सभी के ऊपर न्यायालय में परिवाद दायर किया है एवं कलेक्टर कोरबा से इसकी शिकायत की गई है कि आनंद नादिया एवं उनके सहयोगियों के द्वारा लोगों को भ्रमित किया जा रहा है ताकि उनके द्वारा अटल चौक तोड़ा गया शासकीय कुआं को कब्जा किया गया कन्या शाला के जमीन एवं आदिवासियों की जमीन पर कब्जा किया गया जिससे लोगों का ध्यान भटका या जा सके एवं व्यक्तियों के द्वारा झूठी शिकायत एवं फर्जी दस्तखत करा कर शिकायत के बहाने लोगों का ध्यान भटकाया जाए एवं छवि खराब करा जाए