रायगढ़/ बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़)  केन्द्र सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 साल पूरे होने के अवसर पर जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में छ ग शासन के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने जहां मोदी सरकार की जमकर तारीफ की। वहीं प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने केन्द्र में इन आठ वर्षों में जिस सेवाभाव से काम किया,उसकी विदेशों में भी सराहना हो रही है।

कोरोना काल में प्रधानमंत्री कोरोना आपदा प्रबंधन में सेवाभाव से समर्पित होकर काम किया। देश के 80 करोड़ परिवार को 5 किलो अनाज उपलब्ध कराने की बात हो, या पीएम आवास योजना से गरीब वर्ग को आवास प्रदान करना हो प्रधानमंत्री मंत्री ने प्रधान सेवक के रूप में कार्य किया। पूर्व मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने छत्तीसगढ़ को भी बहुत दिया, लेकिन प्रदेश की सरकार उन योजनाओं के क्रियान्वयन में काफी पीछे है। उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में पीएम आवास योजना के मामले में काफी पीछे है। जबकि देश के अन्य राज्यों में करीब 3 करोड़ लोगों को आवास मिल चुका है। इसीतरह केन्द्र सरकार की नल जल योजना को घर घर तक पहुंचाने में प्रदेश की सरकार काफी पीछे है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आयुष्मान योजना हो या केन्द्र सरकार की अन्य कोई योजना हो उसके क्रियान्वयन में प्रदेश सरकार ने पलिता लगाने में जुटी है।