रायपुर (वायरलेस न्यूज़)। रेल सुरक्षा बल रायपुर ने वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश में मिशन ऑपरेशन नारकोस के तहत शनिवार को पोस्ट के अधिकारियों कर्मचारियों ने मादक पदार्थो की तस्करी को रोकने श्वान दस्ता एवम बैग स्कैनर और यात्रियों की चेकिंग की गई। इस संबन्ध रेल सुरक्षा बल पोस्ट प्रभारी मनोरंजन मुखर्जी ने वायरलेस न्यूज़ को बताया कि शनिवार को संजय कुमार गुप्ता/मंडल सुरक्षा आयुक्त/रेसुब/रायपुर के दिशा निर्देशन में रेसुब पोस्ट/रायपुर के अधिकारी एंव जवानों के द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के संबध में लगातार श्वानदस्ता एवं बैग स्केनर के माध्यम से यात्रियों के सामानों की चेकिंग की जा रही है।