बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) “हेलो सर आप बिलासपुर से बोल रहे है ? मैं श्रेया (बदला हुआ नाम ) बोल रही हूँ”
क्या हमसफ़र एक्स्प्रेस ट्रेन बिलासपुर पहुँच चुकी है । मेरे पापा दिल्ली से लौट रहे थे । उनको सुबह छह बजे बिलासपुर पहुँच जाना था लेकिन कई बार कॉल करने से भी कॉल नही उठा रहे है । ड़र लग रहा है यह सब बिना रुके एक ही साँस में उसने बता दिया

दूसरी तरफ बिलासपुर रेंज आई जी रतन लाल डांगी मुखातिब थे,उन्होंने पूछा आपको किससे बात करनी है सर आप ही से करना है । सर पापा कॉल नहीं उठा रहे है मुझे लगा आप ही मेरी मदद कर सकते है । प्लीज़ सर …
आई जी ने तुरंत जीआरपी निरीक्षक बिलासपुर से बात करके उस बच्ची की मदद करने निर्देशित किया एवं बच्ची को उसके नम्बर भेजकर बात करने बोला । लड़की ने तुरंत बात की एवं फ़ोटो आधार कार्ड व्हाटसप किया ।
निरीक्षक ने बिना विलम्ब किए रेल्वे स्टेशन पर फ़ोटो की मदद से उस व्यक्ति को ढूँढ निकाला एवं उसके परिजनों से बात करवा दिया । लड़की ने कॉल करके आई जी एवं टीआई को धन्यवाद किया
साथ ही लड़की ने बताया की जब मेरी बात पापा से नही हुई तो मदद के लिए किसको कॉल करूँ मेरे पास किसी के नम्बर भी नही है तब गूगल पर नम्बर सर्च किए तो रतन लाल डांगी आई जी के नाम से नम्बर मिल गए और तुरंत उनसे बात करके सब बताया,उन्होंने इतनी जल्दी पापा को ढूँढ कर बात करवा दी की विश्वास ही नही हुआ की ऐसा कैसे सम्भव हुआ । मेरी ख़ुशी का ठिकाना ही नही रहा ।
ज्ञातव्य है कि उससे पूर्व भी एक बार दो बहनों को मुंबई जाते हुए ट्रेन में कोई छेड़खानी कर रहा था ।लड़कियों ने डांगी सर से मदद माँगी तो तत्काल उनकी मदद चलती ट्रेन में करवाई एवं उस लड़के को गिरफ़्तारी करवाया था।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर