रायगढ।(अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़) छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त )बैजनाथ चंद्राकर ने 5 जून रविवार को दोपहर 12 बजे सर्किट हाउस रायगढ़ में प्रेस वार्ता में पत्रकारों को छत्तीसगढ़ में बनी कांग्रेस सरकार के तीन साल किये के गए कार्यो जमकर तारीफों के पुल बांध दिए। श्री चंद्राकर ने बताया कि खरीब फसल के लिए किसानों को 2 अरब 15 करोड़ के टारगेट के

मुकाबले 42 करोड़ करीब 20 प्रतिशत का ऋण वितरित किया जा चुका है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सहकारी क्षेत्र में पूरे देश की पहली गोधन न्याय योजना को प्रदेश में लागू किया है जिसमे 12.80 करोड़ की राशि दी गई है जिसमे रायगढ जिला पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान में है । वर्मी कम्पोज खाद के मामले में 29.552 क्विंटल का भंडारण में 27.29 क्विंटल खाद का वितरण किया जा चुका है। जो अपने आप मे एक रिकॉर्ड है। किसानों से पहले 2500 रुपये में धान खरीदी करते थे इस वर्ष 2540 और 2560 के दाम में प्रति क्विंटल धान खरीदी किया गया है। रायगढ जिले में किसानों से शतप्रतिशत धान की खरीदी घंष्य खरीदी केन्द्री के माध्यम से ख़रीदी की गई है रायगढ जिले में इसकी कोई समस्या नही है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना में धान का किसानों को 97करोड़ रुपये पहला क़िस्त किसानों के खातों में जमा कर दिया गया है। जिले में 1072 ने धान की बिक्री की है।छत्तीसगढ़ में अभी की कांग्रेस सरकार ने किसानों के लिए जो कार्य किये वो पहले कभी नही हुए। पूरे देश के सहकारी बैंकों के एमडी और चेयरमैन का राष्ट्रीय सम्मेलन राज्य सरकार ने आयोजित किया । जिसमें देश भर के विभिन्न राज्यो से आये सहकारी बैंकों के एमडी और चेयरमैन ने छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं को हर राज्य में लागू करने पर बल दिया ताकि देश के हर राज्य का किसान स्वालम्बी बने । छत्तीसगढ़ मॉडल की तमिलनाडु ,महाराष्ट्र, असम,अंडबार निकोबार ने तो जमकर तारीफ करते हुए इन योजनाओ के लागू करने पर जोर दिया। ये भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री काल में सब संभव हुआ है ये सरकार की अच्छी सोच का परिणाम है जो किसानों के हित में सोचते है और कार्य करते है। महिलाएं स्व सहायता समहो से स्वालम्बी बन रही है उनके आय का जरिया भी बड़ा है। पत्रकारों ने जब सहकारी बैक अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर से कुछ सवाल किए जिसमे 700 किसानों ने उपभोक्ता फोरम में केस कर रखे है तो श्री चंद्राकर की जगह सहकारी बैक के अधिकारी सवाल का जवाब दे रहे थे 700 किसानों का बीमा कंपनी ने निराकरण कर दिया है 30 किसानों ने अभी भी केस कर रखा है। कृषि ऋण माफी पर सवाल करने पर 2018 के बाद कितने किसानों के ऋण माफ किये है श्री चंद्राकर सहकारी बैंक के अधिकारियों जो उनके अगल बगल बैठे थे उनकी तरफ झांकने लगे। वे भी पत्रकरो को आंकड़े ऋण माफी के नही दे पाए । प्रेस वार्ता के दौरान सारंगढ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े,महापौर श्रीमती जानकी काटजू,जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष अरुण मालाकार, सारंगढ विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े,वरिष्ठ काग्रेसी संतोष अग्रवाल, जिला कांग्रेस के महामंत्री विकास शर्मा , किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजा शर्मा,कांग्रेसअल्पसंख्यक प्रकोष्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष शेख ताजिम ,पार्षद विकास ठेठवार , लोकसभा आईटी सेल प्रमुख वसीम खान सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।