*रायगढ़* । थाना प्रभारी पुसौर उप निरीक्षक गिरधारी साव के नेतृत्व दिनांक 10/06/2022 को पुसौर पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम बरपाली गोठान के पास जुआ रेड कार्रवाई किया गया । पुलिस को सूचना मिली थी कि बरपाली गोठान के पास कुछ व्यक्ति खुडखुडिया पट्टी पर दांव लगाकर जुआ खेला रहे हैं । पुलिस की घेराबंदी में कुछ जुआडियान भाग गये पुलिस टीम द्वारा मौके पर आरोपी (1) रामेश्वर पटेल पिता मोतीचंद पटेल उम्र 27 वर्ष सा0 टीमरलगा थाना सारंगढ (2) देवब्रत नायक पिता बालकृष्ण नायक उम्र 24 वर्ष सा0 खोरीगांव थाना बरमकेला (3) हेमसागर साहु पिता गुलाबराम साहु उम्र 29 वर्ष सा0 बरपाली थाना पुसौर (4) भागीरथी पटेल पिता सोभाराम पटेल उम्र 32 वर्ष सा0 बरपाली (5) गोलू साव पिता हीरालाल साव उम्र 22 वर्ष सा0 बरपाली पकड़ में आये जिनके फड एवं पास से *जुमला नगदी रकम 20,300 रूपये* एवं फड से एक खडखडिया पट्टी, एक टोकरी, 6 नग खडखडिया गोटी, *5 नग मोबाईल, 1 मोटर सायकल* की जप्ती किया गया । आरोपियों पर थाना पुसौर में 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries