बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़ )नगर विधायक शैलेष पांडेय की उपस्थिति में आज ज्ञानम पैलेस में कान्यकुब्ज ब्राम्हण विकास मंच छत्तीसगढ़ के वार्षिकोत्सव एवं मकर संक्रांति में बतौर मुख्यातिथि रहे इस अवसर पर
कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज द्वारा मकर संक्रांति त्योहार उपस्थित अतिथियों के साथ मनाया गया जिसमे समाज द्वारा समाज के बच्चो को विभिन्न प्रतियोगिताओ के लिये पुरुस्कृत किया गया और युवाओ को युवा प्रकोष्ठ के लिये पदभार दिया गया एवं करोना वारियर को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर मे समाज के सभी वरिष्ठ जन सम्मानीय माताएं बहने युवा साथी और समाज के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।
कार्यक्रम मे नगर विधायक शैलेश पाण्डेय ,अध्यक्ष श्री शिव मंगल पाण्डेय सेवा निवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ,विशिष्ट अतिथि श्री अंजय शुक्ला पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर , अतिथि श्री अरुण शुक्ला, श्री बी के पाण्डेय, श्री सुदेश दुबे साथी प्रदेश संगठन सचिव कान्यकुब्ज ब्राम्हण विकास मंच छत्तीसगढ़ , श्री गोविन्द तिवारी, श्री संजय तिवारी श्री रघुनाथ दुबे श्रीमती आरती पाण्डेय एवं अन्य सभी सम्मानीय महिलायें शाश्वत प्रान्जल संकल्प सुनील और समाज के सभी मेरे युवा साथी उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्यअतिथि के हाथों प्रदेश स्तरीय श्री राधाकृष्ण सजाओ प्रतियोगिता ऑनलाइन, पं चंद्रशेखर आज़ाद निबंध प्रतियोगिता , नृत्य प्रतियोगिता के प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया ।इसी अवसर पर कोरोना वारियर्स को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित समाज के लोगों ने खिचड़ी एवं लड्डू के स्वाद का आनंद उठाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पं सुदेश दुबे साथी प्रदेश संगठन सचिव कान्यकुब्ज ब्राम्हण विकास मंच छत्तीसगढ़ की पूरी टीम का विशेष योगदान रहा है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.07.30शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था बिलासपुर में सावन उत्सव मनाया गया , राजेश्वरी को सावन सुंदरी का खिताब
छत्तीसगढ़2025.07.30उड़न छू* ————– सड़कों पर सांडों का दबदबा
छत्तीसगढ़2025.07.29ब्रेकिंग न्यूज़; मुख्यमंत्री सी साय को दिल्ली बुलाया गया,दो नन की गिरफ्तारी और नव नियुक्त क्रेडा चेयरमेन भूपेंद्र सवन्नी पर लगे कमीशन की शिकायत पर
Uncategorized2025.07.29मुख्यमंत्री श्री साय से केरल एवं ओडिशा के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात* *मुख्यमंत्री ने कहा – छत्तीसगढ़ एक शांतिप्रिय प्रदेश है, कानून अपना कार्य कर रहा है*