छत्तीसगढ़ क्रिकेट काउंसिल की पहली आमसभा 26 जून को

Chhattisgarh State Cricket Council® (छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट परिषद) की पहली आमसभा बैठक 26 जून 2022, दिन रविवार को बृंदावन हॉल, सिविल लाइंस, रायपुर में दोपहर 12 बजे से आहूत की जा रही है।


एजेंडा:-
🏏, संगठन की संरचना, गठन एवं संविधान की जानकारी।
🏏, लोकतांत्रिक पद्धति से सदस्यता अभियान का शुभारंभ।
🏏, सदस्यता संयोजकों की नियुक्तियां एवं CPL T-20 सहित आगामी आयोजनों की रूपरेखा।
🏏, अनुभवी क्रिकेटर्स व खेल प्रेमियों के विचार एवं चर्चा।
🏏, अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से।उक्ताशय की जानकारी
अधि. प्रवीण जैन (संयोजक)
छत्तीसगढ़ खेल महासंघ ने दी।