रायपुर (वायरलेस न्यूज़ ) छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा 2020 के लिए भराये जा रहे ऑनलाइन आवेदनों को लेकर पुनः खामी सामने आई है।राज्य लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा 2020 हेतु 143 पदों के लिए 14 दिसंबर है 12 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए। 18 जनवरी तक का समय आयोग के द्वारा भरे हुए आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए विद्यार्थियों को दिया गया है ताकि ऑनलाइन आवेदन में कोई त्रुटि रह गई हो तो वे न्यूनतम शुल्क चुका कर रजिस्ट्रेशन में प्राप्त आईडी और पासवर्ड के द्वारा भरे हुए आवेदन में सुधार कर सही आवेदन कर सकते हैं।पोर्टल में खामी से आवेदन प्रक्रिया में 14 से 18 जनवरी तक का जो समय प्रतियोगियों को त्रुटि सुधार के लिए दिया गया था वह बेफिजूल ही साबित हुआ। आयोग द्वारा ठेका कंपनी को दिए गए हैं फार्म भरने के मामले में फिर से खामी ही सामने आई है।अनेक विद्यार्थी पंजीयन के पेज में कक्षा दसवीं का रोल नंबर, माता – पिता का नाम,अभ्यर्थियों का नाम ,जन्मतिथि के कालम में सुधार के विकल्प इंटरफेज एक्टिव नही होने से आवेदन में सुधार नही कर पा रहे इसको लेकर प्रतियोगियो में संशय की स्थिति है। आयोग के द्वारा अगर पृथक से चार दिन त्रुटि सुधार के लिए नहीं रखे जाते तो जिनसे कोई तकनीकी त्रुटि हो गई है तो वे समय पर पूर्व अन्य वर्षों की भांति दूसरा आवेदन कर सकते थे। जानकारों का कहना है सैकड़ों की संख्या में प्रतियोगी आयोग द्वारा आवेदन में त्रुटि सुधार के अवसर से पोर्टल में खामी होने से उहापोह की स्थिति में है।आयोग द्वारा बार बार नए प्रयोगों से प्रतियोंगियो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief