बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) मंगला चौक स्थित वंदना सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल क्षेत्र की जनता का सर्व सुविधा युक्त हॉस्पिटल के नाम से ख्यातिलब्ध है जो आज अपना शानदार तीसरे वर्ष में पदार्पण किया है ।


वंदना हॉस्पिटल का संचालन डॉ विजय कुमार एवं डॉ राजेश्वरी उद्देश्य के मार्गदर्शन एव देखरेख में कुशल डॉक्टरों का टीम कार्यरत है जिसका लाभ क्षेत्र की जनता बख़ूबी उठा रही है।


वंदना हॉस्पिटल में सुविधाओं का विस्तार करते हुए यहाँ न्यूरो विभाग के अंतर्गत लकवा , ब्रेन हेमरेज, मिर्गी, साइटिका, सिरदर्द (माइग्रेन)कार्ड ट्यूमर, न्यूरो सर्जरी, स्पाईनल सर्जरी, के साथ ऑर्थोपेडिक सर्जरी, नाक कान गला , प्लास्टिक सर्जरी, मैक्सिलो फैशियल सर्जरी,वेक्सकूलर सर्जरी, अंडों सर्जरी, यूरोलॉजी, नफोलॉजी,का इलाज कम खर्च बैगर रिस्क का इलाज यहाँ किया जा रहा है जिसका लाभ भी रोगी अच्छी तरह से लाभ लेते है।
वहीं स्त्री रोग विभाग में डॉ राजेश्वरी उद्देश्य के कुशल नेतृत्व में स्त्रियों से सम्बंधित बीमारियों का जैसे 24 घँटे नार्मल डिलवरी , जटिल प्रसव, हाई रिस्क प्रेग्नेंसी की जांच व इलाज,बिना टांके बच्चेदानी का ऑपरेशन, निःसंतान ता की जांच एव इलाज,कृत्रिम गर्भधारण, एव अनियमित माहवारी, गर्भ निरोध सम्बंधित सलाह,कैंसर की जाँच, जिसमे स्तन की गांठ , रक्त स्राव , सर्वाइकल बायोप्सी,पेसमेकर जैसी सुविधाए,साथ ही लेपरोस्कोपिक का इलाज बिना कोई रिस्क के इलाज किए जा रहे है।
जनरल सर्जन डॉ सन्तोष उद्देश्य के द्वारा जहां सैकड़ो बड़े सफल जटिल ऑपरेशन का अनुभव है। लेप्रोस्कोपिक अपेंडिक्स एवं पित्त की थैली का ऑपरेशन ,पेट सम्बधी सभी प्रकार की जांच एव उपचार,हर्निया ,हाइड्रोसील ,गठान का ऑपरेशन,पाइल्स,फिशर, फिस्टुला, थाइराइड,कैंसर पैरोटिक सर्जरी,प्रोस्टेट की सर्जरी, एव दुर्घटना सम्बंधित उपचार डॉ टीम वंदना के द्वारा की जाती है।
अन्य डॉक्टर में डॉ दुष्यंत एम डी फिजिशियन के द्वारा हार्ट् अटेक का सम्पूर्ण इलाज किया जा रहा है।
24 घँटे आपात चिकित्सा, 24 घँटे पैथोलॉजी टेस्ट, फार्मेसी 24 घँटे,साथ ही 24 घँटे सोनोग्राफी, एक्सरे ,कम्प्यूटराइज्ड ईसीजी, इकोकार्डियोग्राम,वेंटिलेटर, आईसीयू की सुविधा के साथ 24 घँटे एम्बुलेंस प्रदान करते हुए 3 वर्ष से नाम के अनुरूप अपनी सेवाएं दे रहा है।