0 निगम कार्यालय, गौरी शंकर मंदिर से लेकर सुभाष चौक, स्टेशन रोड और डाकघर तक कलेक्टर और कमिश्नर ने किया पैदल निरीक्षण
रायगढ़। शहर में ट्रैफिक दबाव को कम करने और सड़कों का चौड़ीकरण करने विकल्प की तलाश की जा रही है। इसे देखते हुए कलेक्टर श्री भीम सिंह और कमिश्नर श्री आशुतोष पाण्डेय के साथ निगम अमले ने रात 10 बजे से निरीक्षण शुरू किया। इस दौरान निगम कार्यालय से लेकर गौरी शंकर मंदिर, सुभाष चौक, स्टेशन रोड और मुख्य डाकघर तक पैदल चलकर कलेक्टर श्री सिंह और कमिश्नर श्री पाण्डेय ने सड़क चौड़ीकरण वैकल्पिक व्यवस्था के कार्ययोजना तैयार के निर्देश अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए।
निगम कार्यालय के सामने स्थित दुकानों को सुव्यवस्थित कांप्लेक्स बनाकर शिफ्ट करने और निगम कार्यालय से लगे मेडिकल कॉलेज के बगल से गौरी शंकर मुख्य मार्ग में मिलाने संबंधित कार्य योजना तैयार की जा रही है। इसे देखते हुए कलेक्टर श्री भीम सिंह, कमिश्नर श्री आशुतोष पाण्डेय ने रात 10:00 बजे से निरीक्षण शुरू किया। सबसे पहले निगम कार्यालय का निरीक्षण श्री कलेक्टर श्री सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक दबाव को कम करने संबंधित तैयार कार्य योजना की पूर्ण जानकारी ली। इसके बाद निगम वर्कशॉप के पीछे कर्मचारी क्वार्टर, कार्यालय के सामने पार्किंग का भी जायजा लिया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने ट्रैफिक दबाव को कम करने सड़क निकालने और सड़क चौड़ीकरण करने संबंधित कार्ययोजना की एक-एक पहलुओं की बारीकी से जानकारी ली। इसके बाद कलेक्टर श्री सिंह, निगम कमिश्नर श्री आशुतोष पाण्डेय ने गौरी शंकर मंदिर मार्ग का जायजा लिया, यहां सड़क चौड़ीकरण को लेकर तैयार किये गये कार्ययोजना में आने वाले बाधाओं पर चर्चा की गई। इसके बाद सुभाष चौक होते हुए गांधी चौक, एसपी कंपलेक्स से लेकर स्टेशन रोड और फिर मुख्य डाकघर के पीछे स्थित खाली जगहों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने बिजली के खंभों को ठीक करने, उसमें लगे केवल को व्यवस्थित करने और अतिक्रमण के साथ सड़क किनारे दुकान लगाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश निगम कमिश्नर श्री आशुतोष पाण्डेय को दिए। निरीक्षण के दौरान एसपी कॉन्प्लेक्स के विस्तार और इससे निगम को होने वाले आए संबंधित बातों पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी बातों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी काम्प्लेक्स का शीघ्र विस्तार करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विधि अधिकारी श्री सुतीक्षण यादव, कार्यपालन अभियंता श्री अजीत तिग्गा सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.12नुवाखाई पर्व पर स्थानीय अवकाश दिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव के प्रति आभार जताया विधायक पुरंदर मिश्रा ने
- बिलासपुर2024.11.12अरपा पार के लगभग 12000 उपभोक्ताओं को होगी उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति
- Uncategorized2024.11.12रेल सुरक्षा बल बिलासपुर ने चलाया विषेष जागरूकता अभियान, यात्रियों को ट्रेनों में जाकर किया जा रहा है जागरूक, जहर खुरानी , ट्रैक पार करने से बचने, फुटबोर्ड पर यात्रा करने के खिलाफ शिक्षित किया
- बिलासपुर2024.11.12अमर अग्रवाल ने बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के शिक्षा, बुनियादी ढांचे और सामुदायिक विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ रुपये की स्वीकृति दिलाई*